Lok Sabha Election 2024: "भाजपा जीतती है, तो PM नरेंद्र मोदी नहीं अमित शाह बनेंगे", CM अरविंद केजरीवाल का दावा
By आकाश चौरसिया | Updated: May 11, 2024 14:07 IST2024-05-11T13:55:27+5:302024-05-11T14:07:35+5:30
Lok Sabha Election: अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि इस बार भाजपा सत्ता में आई तो पीएम नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि अमित शाह बनेंगे प्रधानमंत्री। इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर भाजपा आई, तो सबसे पहले योगी आदित्यनाथ की छुट्टी होगी।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल से 21 दिनों के लिए बाहर आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर दावा किया कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 जीतती है तो पीएम नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि गृह मंत्री अमित शाह देश के नए पीएम होंगे। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा सत्ता में तीसरी बार आई तो, दो महीने के भीतर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छुट्टी पक्की है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर विराजमान पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान को सक्रिय राजनीति से हटाया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थं कि BJP में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा। अब मोदी जी रिटायर होने वाले हैं। अगर इनकी सरकार बनी तो सबसे पहले दो महीनों में वे योगी जी को निपटाएंगे, इसके बाद अगले साल सबसे खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं ये अमित शाह के लिए वोट मांग रहे है।"
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थं कि BJP में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा... अब मोदी जी रिटायर होने वाले… pic.twitter.com/qzXc8BtYPK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
इसके साथ उन्होंने देश भर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो बाहर आ गए हैं, और अब एक दिन में 24 घंटे में से बल्कि 20 घंटे काम करेंगे।