Arvind Kejriwal Press Conference: 'हमारी पार्टी को कुचलने के लिए मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी', मोदी पर बरसे केजरीवाल
By धीरज मिश्रा | Updated: May 11, 2024 13:30 IST2024-05-11T13:08:27+5:302024-05-11T13:30:18+5:30
Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालाय में 50 दिनों के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Photo credit twitter
Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालाय में 50 दिनों के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पार्टी कार्यालाय में भारी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी कार्यालाय में भव्य स्टेज बनाया गया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि 50 दिन के बाद आज दोस्तों मैं सीधे जेल से आपके बीच आया हूं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं बाहर आ पाऊंगा। भगवान बजरंगबली की कृपा से मैं बाहार आया हूं। केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी छोटी सी है। हमारी पार्टी को कुचलने के लिए मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूँगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए। - CM @ArvindKejriwal | LIVE https://t.co/hjf2YyOGjM
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुप्रीम राहत दी। कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। केजरीवाल 21 दिनों तक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार कर सकेंगे। केजरीवाल शुक्रवार शाम ही तिहाड़ जेल से बाहर आए। उन्होंने बाहर आकर जनता को संबोधित किया।
“मैं तानाशाही के ख़िलाफ़ तन-मन-धन से संघर्ष कर रहा हूं।
— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024
देश के 140 करोड़ लोगों को मिलकर तानाशाही को हराना होगा।”@ArvindKejriwal#ModiCantStopKejriwal#SatyamevJaytepic.twitter.com/LfbRoIXVfz
केजरीवाल ने कहा कि मैंने कहा था न जल्दी ही बाहर आऊंगा। देखों में आ गया हूं। केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर तानाशाह के खिलाफ लड़ना है। केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आए। केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी श्री हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। LIVE https://t.co/xTQIUp9hMn
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी को परेशानी इसलिए हो रही है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देकर उनके षड्यंत्र का भांडाफोड़ दिया है। वरना हम देखते थे कि कैसे बांग्लादेश, पाकिस्तान, रशिया में विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल कर सिर्फ़ एक नेता चुनाव लड़ता है और वो जीत जाता है। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद है जिसने भारत को पाकिस्तान बनने से रोक दिया है।
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में जेल में डाला गया था, तब सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ यहां हनुमान मंदिर आएंगी। उन्हें 50 दिनों में जमानत मिल गई। पीएमएलए कोर्ट जो एक चमत्कार है और हनुमान जी के आशीर्वाद से ऐसा हो सकता है।