Arvind Kejriwal Press Conference: 'हमारी पार्टी को कुचलने के लिए मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी', मोदी पर बरसे केजरीवाल

By धीरज मिश्रा | Updated: May 11, 2024 13:30 IST2024-05-11T13:08:27+5:302024-05-11T13:30:18+5:30

Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालाय में 50 दिनों के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Arvind Kejriwal Press Conference Live after 50 days tihad jail supreme court bail Sunita Kejriwal Bhagwant Mann hanuman mandir | Arvind Kejriwal Press Conference: 'हमारी पार्टी को कुचलने के लिए मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी', मोदी पर बरसे केजरीवाल

Photo credit twitter

Highlights50 दिनों के बाद केजरीवाल ने की पार्टी कार्यालाय में प्रेस वार्ता सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दी है अतंरिम जमानत 2 जून को केजरीवाल को करना होगा सरेंडर

Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालाय में 50 दिनों के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पार्टी कार्यालाय में भारी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी कार्यालाय में भव्य स्टेज बनाया गया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि 50 दिन के बाद आज दोस्तों मैं सीधे जेल से आपके बीच आया हूं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं बाहर आ पाऊंगा। भगवान बजरंगबली की कृपा से मैं बाहार आया हूं। केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी छोटी सी है। हमारी पार्टी को कुचलने के लिए मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुप्रीम राहत दी। कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। केजरीवाल 21 दिनों तक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार कर सकेंगे। केजरीवाल शुक्रवार शाम ही तिहाड़ जेल से बाहर आए। उन्होंने बाहर आकर जनता को संबोधित किया।

केजरीवाल ने कहा कि मैंने कहा था न जल्दी ही बाहर आऊंगा। देखों में आ गया हूं। केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर तानाशाह के खिलाफ लड़ना है। केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आए। केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी को परेशानी इसलिए हो रही है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देकर उनके षड्यंत्र का भांडाफोड़ दिया है। वरना हम देखते थे कि कैसे बांग्लादेश, पाकिस्तान, रशिया में विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल कर सिर्फ़ एक नेता चुनाव लड़ता है और वो जीत जाता है। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद है जिसने भारत को पाकिस्तान बनने से रोक दिया है।

दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में जेल में डाला गया था, तब सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ यहां हनुमान मंदिर आएंगी। उन्हें 50 दिनों में जमानत मिल गई। पीएमएलए कोर्ट जो एक चमत्कार है और हनुमान जी के आशीर्वाद से ऐसा हो सकता है।

Web Title: Arvind Kejriwal Press Conference Live after 50 days tihad jail supreme court bail Sunita Kejriwal Bhagwant Mann hanuman mandir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे