कम डीटीसी बसों के संचालन और कोविड-19 के आंकड़ों पर केजरीवाल कर रहे लीपापोती: अजय माकन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 21, 2020 06:22 AM2020-05-21T06:22:05+5:302020-05-21T06:22:05+5:30

माकन ने कहा है कि सरकार कोविड-19 रोगियों की संख्या के भी सही आंकड़े पेश नहीं कर रही है। यह दिल्ली की जनता के साथ धोखा है।

Arvind Kejriwal is making a mess on operation of DTC buses and Covid-19 figures: Ajay Maken | कम डीटीसी बसों के संचालन और कोविड-19 के आंकड़ों पर केजरीवाल कर रहे लीपापोती: अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों और डीटीसी बसों के कम संचालन को लेकर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लीपापोती का आरोप लगाया है। दिल्ली में डीटीसी बसों के कम संचालन और शराब की दुकानें खोलने के कारण सर्वाधिक 26 फीसदी लोग संक्रमित हुए हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों और डीटीसी बसों के कम संचालन को लेकर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लीपापोती का आरोप लगाया है।

दिल्ली में डीटीसी बसों के कम संचालन और शराब की दुकानें खोलने के कारण सर्वाधिक 26 फीसदी लोग संक्रमित हुए हैं। जबिक बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ की स्थिति तुलनात्मक रूप से संतोष जनक है।

माकन ने कहा है कि सरकार कोविड-19 रोगियों की संख्या के भी सही आंकड़े पेश नहीं कर रही है। यह दिल्ली की जनता के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बुधवार को रेकॉड सबसे अधिक एक दिन में 534 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। एक दिन में दिल्ली के अंदर आने वाले यह अब तक सबसे ज्यादा मामले हैं। लेकिन दिल्ली सरकार आंकडों की लीपापोती में मस्त है।

केजरीवाल सरकार कोरोना से दिल्ली में अभी तक कुल 176 मौत बता रही है। जबकि शवदाह गृह/कब्रिस्तान के आंकडे बताते हैं कि दिल्ली में अब तक 672 लोगों को अंतिम संस्कार किया गया है। माकन ने कहा है कि केजरीवाल को इस पर जवाब देना चाहिए की वह ऐसी ओच्छी राजनीति क्यों कर रहे हैं। 

Web Title: Arvind Kejriwal is making a mess on operation of DTC buses and Covid-19 figures: Ajay Maken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे