लाइव न्यूज़ :

'भाजपा विधायक के बेटे के घर से 8 करोड़ मिले, उसे नहीं पकड़ा पर सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया', कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी सभा में बोले केजरीवाल

By भाषा | Updated: March 4, 2023 17:32 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी रैली के दौरान भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे के यहां से मिले 8 करोड़ रुपये कैश का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में 40 फीसदी कमीशन की सरकार चल रही है।

Open in App

दावणगेरे (कर्नाटक): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कर्नाटक के लोगों से आम आदमी पार्टी (आप) को पांच साल के लिए भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का मौका देने की अपील की। केजरीवाल ने राज्य के लोगों के लिए मुफ्त बिजली, सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने का भी वादा किया।

'कर्नाटक में चल रही है 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार'

कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि पार्टी में भ्रष्टाचार के लिए बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और पार्टी शासित पंजाब में एक मंत्री और एक विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में 40 फीसदी कमीशन की सरकार चल रही है।

इस संदर्भ में उन्होंने चन्नागिरि से भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के पुत्र प्रशांत कुमार एमवी से 8.23 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी की बरामदगी का उल्लेख किया।

अमित शाह बताएं चार साल में भ्रष्टाचार क्यों खत्म नहीं हुआ: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हाल ही में, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक आए और लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देने की अपील की, ताकि राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार स्थापित हो सके। फिर, किसी ने उन्हें याद दिलाया कि राज्य में पहले से ही भाजपा सरकार है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप पिछले चार साल में भ्रष्टाचार को खत्म क्यों नहीं कर पाए।’’

उन्होंने कहा कि अमित शाह के दिल्ली लौटने के अगले ही दिन भाजपा के एक विधायक के बेटे को करोड़ों की बिना हिसाब की नकदी के साथ पकड़ा गया।

'भाजपा विधायक और बेटे को अब तक गिरफ्तार नहीं किया'

आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘दावणगेरे से ताल्लुक रखने वाले विधायक और उनके बेटे को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसके बजाय, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

गौरतलब है कि भाजपा के विरुपाक्षप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि लोकायुक्त ने राज्य में कई जगहों पर छापेमारी के बाद उनके बेटे प्रशांत को गिरफ्तार किया है, जो एक सरकारी अधिकारी है। आप प्रमुख ने कहा कि राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष केम्पन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि कर्नाटक के मंत्री 40 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अस्सी वर्षीय पदाधिकारी की शिकायत को दूर करने या मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, 82 वर्षीय ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया।

'डबल-इंजन सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों, निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों और मठों से 40 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘डबल-इंजन सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना हो जाता है। हमें नए इंजन की सरकार की जरूरत है।’’

भाजपा केंद्र और राज्य दोनों जगह उसकी सरकार के लिये ‘डबल-इंजन सरकार’ का इस्तेमाल करती है। उन्होंने राज्य के लोगों से आप को कर्नाटक में बदलाव का मौका देने की अपील की। केजरीवाल ने कहा, "हम कट्टर ईमानदार हैं। हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे। हम मुफ्त बिजली देंगे, अच्छे सरकारी स्कूल बनाएंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे।’’ कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं।

टॅग्स :अरविंद केजरीवालमनीष सिसोदियाकर्नाटकभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन