दिल्ली के शहीदों के परिजन को एक करोड़ रूपया मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार

By भाषा | Published: July 25, 2018 04:59 AM2018-07-25T04:59:01+5:302018-07-25T04:59:01+5:30

सीएम केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्ता में आने के कुछ महीना के बाद हमने योजना की घोषणा की थी। लेकिन दुर्भाग्य से उप राज्यपाल ने व्यवधान उत्पन्न किया और पिछले दो-तीन सालों में किसी को भी मुआवजा नहीं मिला।’’ 

Arvind Kejriwal government approves Rs one crore ex gratia for kin of martyrs belonging to Delhi | दिल्ली के शहीदों के परिजन को एक करोड़ रूपया मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली के शहीदों के परिजन को एक करोड़ रूपया मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली, 25 जुलाईः आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्ली के शहीदों के परिजन को एक करोड़ रूपया मुआवजा देने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि केन्द्र पूरे देश में इस तरह का एक कदम उठाएगी। दिल्ली सरकार ने पूर्व में एक अप्रैल 2015 को निर्णय को मंजूरी दी थी लेकिन उस समय उप राज्यपाल के कार्यालय की आपत्तियों के कारण इस पर निर्णय नहीं हो सका था। 

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्ता में आने के कुछ महीना के बाद हमने योजना की घोषणा की थी। लेकिन दुर्भाग्य से उप राज्यपाल ने व्यवधान उत्पन्न किया और पिछले दो-तीन सालों में किसी को भी मुआवजा नहीं मिला।’’ 

उन्होंने कहा कि अगर कोई अन्य एजेंसी ऐसी सुविधा नहीं देती है तो दिल्ली सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मी के परिजन को ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ में नौकरी देगी। 

दिल्ली कैबिनेट द्वारा 24 फरवरी 2016 को मंजूरी के मुताबिक , अंतरराष्ट्रीय युद्ध और युद्ध जैसी स्थितियों सहित अन्य मामलों में, ड्यूटी और परिस्थितियों में मुआवजा प्रदान किया जाएगा। 

इस योजना के तहत , सशस्त्र बलों , अर्द्ध सैनिक बलों , दिल्ली पुलिस , दिल्ली दमकल सेवाओं , जिला आपदा प्रबंधन कर्मचारी , होम गार्डस और नागरिक सुरक्षा के साथ काम करने वाले कर्मचारियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। 

एक सरकारी बयान में बताया गया है कि सशस्त्र बलों और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को इस योजना के तहत तभी लाभ मिलेगा जब वे नौकरी में शामिल होने के दौरान दिल्ली के स्थायी निवासी होंगे। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Arvind Kejriwal government approves Rs one crore ex gratia for kin of martyrs belonging to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे