उद्योगपति वाले बयान पर केजरीवाल का तंज, जो देश लूट कर भागे, पीएम मोदी की उनके साथ घनिष्ठता
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 29, 2018 19:37 IST2018-07-29T19:37:16+5:302018-07-29T19:37:16+5:30
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि हिन्दुस्तान को बनाने में उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है और उन्हें चोर लुटेरा कहना या अपमानित करना पूर्णतया गलत है।

उद्योगपति वाले बयान पर केजरीवाल का तंज, जो देश लूट कर भागे, पीएम मोदी की उनके साथ घनिष्ठता
नई दिल्ली, 29 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि हिन्दुस्तान को बनाने में उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है और उन्हें चोर लुटेरा कहना या अपमानित करना पूर्णतया गलत है। पीएम मोदी के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा, जो लोग देश को लूट कर भाग गए हैं, पीएम मोदी की उन्ही के साथ दोस्ती है।
अरविंद केजरीवाल ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ''ऐसे लोगों के साथ PM की तस्वीरें और घनिष्ठता, जो देश लूट कर भाग गए। सारी जाँच एजेन्सी उन्हें पकड़ने में नाकाम रहीं 10 दिन पहले बनी कंपनी को वायु सेना का बहुत बड़ा ठेका मिला (उसका मालिक PM का मित्र है) इसलिए लोगों के मन में सवाल हैं। सर, आप सफ़ाई देने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।''
ऐसे लोगों के साथ PM की तस्वीरें और घनिष्ठता, जो देश लूट कर भाग गए। सारी जाँच एजेन्सी उन्हें पकड़ने में नाकाम रहीं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 29, 2018
10 दिन पहले बनी कंपनी को वायु सेना का बहुत बड़ा ठेका मिला (उसका मालिक PM का मित्र है)
इसलिए लोगों के मन में सवाल हैं
सर, आप सफ़ाई देने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं pic.twitter.com/6BHsIJPhba
इस ट्वीट के साथ केजरीवाल ने पीएम मोदी के लखनऊ वाले भाषण का वीडियो भी शेयर किया है। विपक्षी दलों द्वारा अकसर देश के बडे़ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों का सामना कर रहे मोदी ने कहा, 'अगर हिन्दुस्तान को बनाने में एक किसान, एक कारीगर, एक बैंकर फाइनेंसर, सरकारी मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है तो इसमे देश के उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है ... हम उनको अपमानित करेंगे, चोर लुटेरा कहेंगे ... ये कौन सा तरीका है ।'
लखनऊ में PM मोदी ने 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जानें मुख्य बातें
पीएम मोदी ने यहां विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर कहा, 'पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था। देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा जो सरकार के सामने जाकर दंडवत ना होता हो ।'
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिडला, सुभाष चंद्रा, संजय पुरी, यूसुफ अली, बी आर शेट्टी जैसे देश के बडे़ उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया।
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!