तिहाड़ जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जेल से छूटने के बाद कही ये बात
By रुस्तम राणा | Updated: September 13, 2024 18:53 IST2024-09-13T18:39:00+5:302024-09-13T18:53:58+5:30
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी।

तिहाड़ जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जेल से छूटने के बाद कही ये बात
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ शुक्रवार की शाम को जेल से रिहा हुए। इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में उन्हें जमानत दे दी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानती बांड स्वीकार कर लिए और उनका रिहाई वारंट जारी कर दिया। उनकी रिहाई में तेजी लाने के लिए कोर्ट ने एक विशेष संदेशवाहक के जरिए रिहाई वारंट भेजने के अनुरोध को मंजूरी दे दी।
दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था... इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे।"
केजरीवाल ने आगे कहा, "आज मैं आपको कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं, मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है... इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं... जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा।"
#WATCH दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा… pic.twitter.com/GKfPudzQBD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2024
यह घटनाक्रम सुप्रीम कोर्ट द्वारा कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को जमानत देने के दिन के पहले के फैसले के बाद हुआ है। सीबीआई द्वारा दायर यह मामला विवादास्पद आबकारी नीति से संबंधित है। केजरीवाल को ईडी द्वारा दायर एक संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी थी।