गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को हराने की दी चुनौती, बीटीपी से किया गठबंधन का ऐलान

By रुस्तम राणा | Published: May 1, 2022 06:15 PM2022-05-01T18:15:22+5:302022-05-01T18:15:54+5:30

आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल ने इस साल के अंत तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में आम भारतीय जनता पार्टी को हराने की चुनौती दी है।

Arvind Kejriwal challenges BJP in Gujarat, announces AAP-BTP alliance | गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को हराने की दी चुनौती, बीटीपी से किया गठबंधन का ऐलान

गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को हराने की दी चुनौती, बीटीपी से किया गठबंधन का ऐलान

Highlightsकेजरीवाल ने जनता से भाजपा के अहंकार को तोड़ने" का आग्रह कियाआप नेता ने राज्य सरकार की नीतियों को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर साधा निशाना

भरूच: पंजाब जीतने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की नजरें अब गुजरात में इस साल के अंत तक होने वाले चुनावों पर है। इसी कड़ी में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को यह कहते हुए चुनौती दी कि आप इस साल के अंत में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हरा देगी।

केजरीवाल रविवार को भरूच जिले के वालिया के चंदेरिया गांव में एक आदिवासी सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां पार्टी ने छोटूभाई वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन की घोषणा की और गुजरात के लोगों से आप को वोट देकर "भाजपा के अहंकार को तोड़ने" का आग्रह किया।

उन्होंने भरूच के चंदेरिया गांव में बीटीपी के साथ संयुक्त रूप से आयोजित ‘आदिवासी संकल्प महासम्मेलन’ में कहा, ‘‘यह विडंबना ही है कि हमारे देश के दो सबसे अमीर व्यक्ति गुजरात से आते हैं, और हमारे देश के सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से हैं। दाहोद, छोटा उदयपुर, अरावली, डांग - में ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां कुछ सबसे गरीब लोग रहते हैं।’’ 

केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘भाजपा और कांग्रेस अमीरों के साथ खड़ी हैं... वे अमीरों को और अमीर बना रहे हैं। मैं यहां छोटूभाई और महेशभाई को बताने के लिए आया हूं कि केजरीवाल और ‘आप’, आपके साथ खड़े हैं, हम गरीबों के साथ खड़े हैं ... हमें मौका दें, हम आपकी गरीबी दूर करेंगे, आपके बच्चों को शिक्षित करेंगे, आपके लिए अस्पताल बनाएंगे और आपको नौकरी देंगे।’’ 

इस दौरान केजरीवाल ने कहा, "मैंने अटकलें सुनी हैं कि गुजरात चुनाव जल्दी होंगे क्योंकि वे (भाजपा) आप से डरे हुए हैं। हमने दिल्ली में दो सरकारें बनाई हैं और हाल ही में पंजाब में, और अब गुजरात की बारी है। 

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, उन्हें (भाजपा) लगता है कि अगर वे हमें दिसंबर तक का समय देते हैं, तो गुजरात आप की ओर मुड़ जाएगा। लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि मैं एक फक्कड़ हूं, मेरे पास केवल भगवान का हाथ है और लोगों का समर्थन है। आप (भाजपा) अभी या छह महीने बाद चुनाव करा सकते हैं, मैं आपको हरा दूंगा।

अपने संबोधन में केजरीवाल ने राज्य में सरकारी स्कूलों की ‘‘दयनीय’’ स्थिति को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि गुजरात में 6,000 स्कूल विलय के बहाने राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिए गए थे, और राज्य में स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए लोगों के समर्थन की मांग की।

Web Title: Arvind Kejriwal challenges BJP in Gujarat, announces AAP-BTP alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे