ईटागनर, एक फरवरी अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार मूल संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कटिबद्ध है क्योंकि यह राज्य की पहचान एवं गौरव है।
खांडू ने मूल विषक निदेशालय में एक कार्यशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि इस निदेशालय की स्थापना मूल समुदायों की संस्कृति एवं धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी संस्कृति जडों की भांति हैं । यदि जड़ों की रक्षा नहीं की जाएगी और उन्हें मजबूत नहीं किया जाएगा तो पेड़ नहीं टिकेंगे। इसलिए हमारे समुदायों की उत्तरजीविता के लिए संस्कृति का संरक्षण किया जाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।