लोकभा चुनाव के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में इस बार विधान सभा चुनाव भी होने हैं। राज्य में मतदान 11 अप्रैल को होने हैं लेकिन इसके पहले ही बीजेपी की जीत का खाता खुल गया है। बीजेपी की यह जीत अलोंग ईस्ट विधानसभा सीट पर पक्की हुई है। अरुणाचल में चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च थी। अलोंग ईस्ट सीट से केवल दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।
हालांकि, जांच के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार मिनकिर लोलेन का नामांकन रद्द करना पड़ा। इस तरह बीजेपी के केंटो जिनी एकमात्र वैध उम्मीदवार इस सीट से रहे और उनकी जीत पक्की हो गई। अरुणाचल में विधानसभा की 60 सीटें हैं। ऐसे में अब 59 सीटों के लिए मतदान अरुणाचल में 11 अप्रैल को होंगे।
अरुणाचल वेस्ट से सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने इस जीत के बाद ट्वीट कर खुशी जताई।
पिछले हफ्ते अरुणाचल के 20 बीजेपी नेता नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गये थे। इसमें दो मंत्री और 6 विधायक भी शामिल हैं।