अरुणाचल प्रदेश में 72 लोग हुए संक्रमण से मुक्त, 29 नए मरीज सामने आए

By भाषा | Updated: November 27, 2020 13:22 IST2020-11-27T13:22:35+5:302020-11-27T13:22:35+5:30

Arunachal Pradesh 72 people free of infection, 29 new patients come out | अरुणाचल प्रदेश में 72 लोग हुए संक्रमण से मुक्त, 29 नए मरीज सामने आए

अरुणाचल प्रदेश में 72 लोग हुए संक्रमण से मुक्त, 29 नए मरीज सामने आए

ईटानगर, 27 नवम्बर अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में 72 लोग संक्रमण मुक्त हुए और कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,204 हो गई।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि कुल 15,229 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.98 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 926 लोगों का इलाज चल रहा है, यहां लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 6.02 प्रतिशत है। अभी तक राज्य में 49 लोगों की वायरस से मौत हुई है और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि 29 नए मामलों में से छह कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र, पांच वेस्ट कामेंग, चार ईस्ट कामेंग, तीन-तीन लेपा राडा तथा वेस्ट सियांग में सामने आए हैं।

जाम्पा ने बताया कि कुरुंग कुमे और अंजॉ में दो-दो, लोअर सियांग, नामसाई, तिरप और पापुमपारे में एक-एक मामला सामने आया।

उन्होंने बताया कि नए रोगियों में पांच के अलावा किसी भी मरीज में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh 72 people free of infection, 29 new patients come out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे