अनुच्छेद 370ः जम्मू-कश्मीर में पहली बार इंवेस्टर्स समिट,  12 से 14 अक्टूबर को आयोजित करने का फैसला

By भाषा | Published: August 13, 2019 06:51 PM2019-08-13T18:51:28+5:302019-08-13T18:51:28+5:30

जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) एन के चौधरी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अक्टूबर 12 से 14 के बीच ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित करने का फैसला लिया है। श्रीनगर में 12 अक्टूबर को इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

article-370 Principal Secretary (Commerce & Industry), Jammu and Kashmir, NK Chaudhary: J&K has decided to host Investors Summit from 12-14 October. | अनुच्छेद 370ः जम्मू-कश्मीर में पहली बार इंवेस्टर्स समिट,  12 से 14 अक्टूबर को आयोजित करने का फैसला

प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि यहां चार बड़े अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त दवाइयां और पर्याप्त चिकित्सा सेवाएं हैं।

Highlights रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा निवेशकों को न्यौता दिया जाएगा।राज्य में पहली बार इंवेस्टर्स समिट आयोजित किया जा रहा है।

अनुच्छेद-370 खत्म होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में निवेश बढ़ाने के लिए राज्य का प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है। इसी सिलसिले में राज्य में पहली बार इंवेस्टर्स समिट आयोजित किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) एन के चौधरी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अक्टूबर 12 से 14 के बीच ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित करने का फैसला लिया है। श्रीनगर में 12 अक्टूबर को इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा निवेशकों को न्यौता दिया जाएगा।

कश्मीर के बड़े अस्पतालों में हैं पर्याप्त चिकित्सा सेवाएं: जम्मू-कश्मीर प्रशासन

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि यहां चार बड़े अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त दवाइयां और पर्याप्त चिकित्सा सेवाएं हैं। प्रशासन ने एक बयान में बताया कि पांच से 11 अगस्त के बीच श्रीनगर में एसएमएचएस, जी बी पंत, एल डी अस्पताल और बोन एंड ज्वांइट अस्पताल के ओपीडी में 13,500 मरीजों ने पंजीकरण कराया है।

इसके अलावा 1400 से अधिक मरीजों को भर्ती कराया गया है और विभिन्न बीमारियों के लिए 600 से अधिक सर्जरी की गई हैं। इसमें सूचित किया गया कि स्वास्थ्यसेवा संस्थाओं में चिकित्सा संबंधी वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति है और इन्सुलिन एवं जीवन रक्षक अन्य दवाइयों की कोई कमी नहीं हैं।

इस बीच, राज्यपाल के सलाहकार विजय कुमार और स्वास्थ्य सचिव अटल दुल्लू के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने सोमवार को कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, सोपोर, बांदीपोरा, अनंतनाग और श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया। 

Web Title: article-370 Principal Secretary (Commerce & Industry), Jammu and Kashmir, NK Chaudhary: J&K has decided to host Investors Summit from 12-14 October.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे