अनुच्छेद 370ः नायडू का ट्वीट, कश्मीर मुद्दे पर हरिवंश जी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया

By भाषा | Published: September 3, 2019 03:40 PM2019-09-03T15:40:34+5:302019-09-03T15:40:34+5:30

Article 370: Naidu's tweet, Harivansh ji gave a befitting reply to Pakistan on Kashmir issue | अनुच्छेद 370ः नायडू का ट्वीट, कश्मीर मुद्दे पर हरिवंश जी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया

भारत के आंतरिक विषय को उठाने व इस मंच को राजनीतिक रंग देने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की थी। 

Highlightsएक बार फिर साबित करता है कि आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देश को विश्व मत ने नकार दिया है।नायडू ने कहा कि पाकिस्तान के मत को नकारते हुये विश्वमत ने स्वीकार किया है कि जम्मू कश्मीर भारत आंतरिक मामला है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में दक्षिण एशियाई देशों की विधायिका के अध्यक्षों के एक सम्मेलन में कश्मीर मुद्दा उठाने की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करने के लिये राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की मंगलवार को सराहना की।

उल्लेखनीय है कि रविवार को मालदीव के माले में सतत विकास लक्ष्यों पर दक्षिण एशियाई देशों की विधायिका के अध्यक्षों एवं अन्य प्रतिनिधियों के सम्मेलन में हरिवंश ने पाकिस्तान के रुख का यह कहते हुये मुखर विरोध किया था कि उसने कश्मीर मुद्दे को उठाकर सम्मेलन के मंच का दुरुपयोग किया है।

नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सतत विकास लक्ष्यों पर माले में आयोजित दक्षिण एशियाई देशों के अध्यक्षों की बैठक में पाकिस्तान द्वारा अनुच्छेद 370 पर भारत के आंतरिक विषय को उठाए जाने का पुरजोर और कारगर विरोध करने के लिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी का अभिनन्दन करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को विकास में विश्वास ही नहीं है, वो आतंकवाद को राज्य की नीति के रूप में प्रयोग करता रहा है।’’ नायडू ने कहा कि पाकिस्तान के मत को नकारते हुये विश्वमत ने स्वीकार किया है कि जम्मू कश्मीर भारत आंतरिक मामला है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अध्यक्षों के सम्मेलन में पाकिस्तानी मत को नजरंदाज किया जाना, एक बार फिर साबित करता है कि आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देश को विश्व मत ने नकार दिया है और यह स्वीकार कर लिया है कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। हरिवंश जी को बधाई।’’

ज्ञात हो कि पाकिस्तान की संसद के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने ‘‘सतत विकास लक्ष्य’’ (एसडीजी) पर चर्चा के दौरान ‘कश्मीर मुद्दा’ उठाने की कोशिश पर हरिवंश ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भारत के आंतरिक विषय को उठाने व इस मंच को राजनीतिक रंग देने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की थी। 

Web Title: Article 370: Naidu's tweet, Harivansh ji gave a befitting reply to Pakistan on Kashmir issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे