जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला हिरासत से रिहा, अब महबूबा मुफ्ती की रिहाई की तैयारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 24, 2020 14:55 IST2020-03-24T14:55:32+5:302020-03-24T14:55:32+5:30

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की रिहाई पर केंद्र व जम्मू कश्मीर प्रशासन से जवाब तलब किए जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष की रिहाई तय मानी जा रही थी। वह लगभग सात महीने से नजरबंद हैं। 5 अगस्त को उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था।

Article 370: Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah released from custody, now preparing to release Mehbooba Mufti | जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला हिरासत से रिहा, अब महबूबा मुफ्ती की रिहाई की तैयारी

कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म हुई थी ।

Highlightsजम्मू कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला को लगभग आठ महीने बाद हिरासत से रिहा कर दिया गया।पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रिहाई की भी तैयारी की कवायद आरंभ हो गई है।

जम्मू: करीब साढ़़े सात महीनों के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर लगाए गए जन सुरक्षा अधिनियम को हटा दिया है। इसके साथ ही एक और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रिहाई की भी तैयारी की कवायद आरंभ हो गई है।

वह जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से नजरबंद थे। बाद में उन पर पीएसए भी लगा दिया गया था, जिसे अब हटाया जाएगा। उमर की रिहाई का आदेश आज ही आया और उन्हें रिहा कर दिया गया। हालांकि उनकी रिहाई तब से ही तय मानी जा रही थी जब से उनके पिता फारुक अब्दुल्ला रिहा हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की रिहाई पर केंद्र व जम्मू कश्मीर प्रशासन से जवाब तलब किए जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष की रिहाई तय मानी जा रही थी। वह लगभग सात महीने से नजरबंद हैं। 5 अगस्त को उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। कुछ दिनों में एक बॉन्ड पर सिग्नेचर कराकर कई नेताओं को रिहा किया गया था । यह बॉन्ड 370 के खिलाफ प्रदर्शन न करने की गारंटी थी।

प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि जम्मू कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट 1978 की धारा 19 (1) के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए नजरबंदी के आदेश को सरकार ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था। इससे पहले फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को तीन-तीन महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए बढ़ा दिया गया था।

कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म हुई थी । फारूक अब्दुल्ला ने नजरबंदी खत्म होने के बाद अपने घर पर लोगों को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था , ‘मैं जनता और उन नेताओं का बहुत शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने हमारी आजादी के लिए आवाज उठाई, मैं आजाद हुआ....मैं आजाद हुआ, लेकिन मेरी आजादी तब पूरी होगी, जब उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत सभी नेताओं की रिहाई होगी।मुझको उम्मीद है कि सभी नेताओं की रिहाई जल्द होगी।

जानकारी हो कि पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कांफ्रेंस के नेता  फारूक अब्दुल्ला, आईएएस से राजनेता बने शाह फैसल, पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अली मोहम्मद सागर और पीडीपी नेता सरताज मदनी पर पीएसए लगाया गया था। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यानी 5 अगस्त को उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। कुछ दिनों में एक बॉन्ड पर सिग्नेचर कराकर कई नेताओं को रिहा किया गया था । यह बॉन्ड 370 के खिलाफ प्रदर्शन न करने की गारंटी थी।

हालांकि, सरकार के बॉन्ड पर सिग्नेचर करने से फारूक, उमर, महबूबा समेत 6 नेताओं ने मना कर दिया था। इसके बाद इन पर पीएसए लगाया गया था। इसके साथ ही उमर और महबूबा को उनके घर पर शिफ्ट करके नजरबंद कर दिया गया था।

Web Title: Article 370: Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah released from custody, now preparing to release Mehbooba Mufti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे