लंदन: अनुच्छेद 370 मामले के धुर विरोधी लेबर पार्टी के सांसद से मिले कांग्रेस के प्रतिनिधि, बीजेपी ने कहा- देश बताएगा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: October 10, 2019 07:18 PM2019-10-10T19:18:49+5:302019-10-10T19:46:51+5:30

कॉर्बिन ने ट्वीट में लिखा, ''भारतीय कांग्रेस पार्टी के यूके के प्रतिनिधियों के साथ एक बहुत ही उत्पादक बैठक हुई, जहां हमने कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर चर्चा की। लंबे समय के लिए इस क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वाले हिंसा और भय के चक्र को खत्म करना चाहिए।''

Article 370: INC Representatives meet with Labor party MP Jeremy Corbyn | लंदन: अनुच्छेद 370 मामले के धुर विरोधी लेबर पार्टी के सांसद से मिले कांग्रेस के प्रतिनिधि, बीजेपी ने कहा- देश बताएगा

लंदन में लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि। (Image Source: Twitter/@jeremycorbyn)

Highlightsब्रिटेन में लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।जेरेमी कॉर्बिन अनुच्छेद 370 को लेकर मोदी सरकार के लिए गए फैसले के धुर विरोधी माने जाते हैं।

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा निष्प्रभावी किए जाने के धुर विरोधी ब्रिटेन के लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट किया है। कॉर्बिन ने ट्वीट में एक तस्वीर साझा की है और लिखा है कि उनसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के यूके के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।

कॉर्बिन ने ट्वीट में लिखा, ''भारतीय कांग्रेस पार्टी के यूके के प्रतिनिधियों के साथ एक बहुत ही उत्पादक बैठक हुई, जहां हमने कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर चर्चा की। लंबे समय के लिए इस क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वाले हिंसा और भय के चक्र को खत्म करना चाहिए।''


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जेरेमी के ट्वीट को रीट्वीट किया गया है। बीजेपी ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। बीजेपी ने ट्वीट में लिखा, ''कांग्रेस को भारतीयों को यह बताना होगा कि उसके नेता भारक के बारे में विदेशी नेताओं को क्या बता रहे हैं। भारत कांग्रेस को इस शर्मनाक गुप्त गतिविधि के लिए करारा जवाब देगा!''

कोर्बिन के साथ ब्रिटेन में ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख कमल धालीवाल दिख रहे हैं । भाजपा के विदेश मामलों के प्रकोष्ठ के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, ‘‘ जेरेमी कोर्बिन ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला। स्पष्ट है कि जो भी मिला है, उसका आधिकारिक दर्जा है। ऐसे में यह शर्मनाक है।’ उन्होंने कहा कि लेबर पार्टी के रुख के बारे में सभी को पता है, ऐसे में कांग्रेस के शिष्टमंडल का उनसे (कोर्बिन) से मिलना ‘दर्दनाक एवं शर्मनाक’ है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इसे निंदनीय मानते हैं और कांग्रेस से स्पष्टीकरण देने की मांग करते हैं।’’


वहीं, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस, यूके ने ट्वीट करके कहा कि जेरेमी कोर्बिन से उनकी मुलाकात लेबर पार्टी द्वारा कुछ समय पहले पारित प्रस्ताव की निंदा करने के लिये थी और भाजपा इस बारे में दुष्प्रचार कर रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Article 370: INC Representatives meet with Labor party MP Jeremy Corbyn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे