अनुच्छेद 370ः कश्मीर पर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक, NSA डोभाल, गृह सचिव और अन्य अधिकारी पहुंचे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2019 15:18 IST2019-08-19T14:54:45+5:302019-08-19T15:18:00+5:30

बता दें कि अजित डोभाल काफी दिनों तक जम्मू-कश्मीर में ही थे और वहां की स्थिति पर करीब से नज़र बनाए हुए थे। अजित डोभाल दो दिन पहले से ही घाटी से दिल्ली लौटे हैं। इस बैठक में अमित शाह, अजित डोभाल के अलावा गृह सचिव और अन्य बड़े अधिकारी शामिल हैं।

Article 370: Home Minister Amit Shah's meeting on Kashmir, NSA Doval, Home Secretary and other officials arrived | अनुच्छेद 370ः कश्मीर पर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक, NSA डोभाल, गृह सचिव और अन्य अधिकारी पहुंचे

इस बैठक में अमित शाह, अजित डोभाल के अलावा गृह सचिव और अन्य बड़े अधिकारी शामिल हैं।

Highlightsगौरतलब है कि आज करीब 14 दिन बाद घाटी में स्कूल-कॉलेज खुले हैं।कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल-कॉलेज खुले हैं, हालांकि काफी कम संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे थे।

अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर की ताजा हालात पर आज गृह मंत्री अमित शाह एक बैठक कर रहे है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा और गृह मंत्रालय के अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में घाटी की ताजा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

बता दें कि अजित डोभाल काफी दिनों तक जम्मू-कश्मीर में ही थे और वहां की स्थिति पर करीब से नज़र बनाए हुए थे। अजित डोभाल दो दिन पहले से ही घाटी से दिल्ली लौटे हैं। इस बैठक में अमित शाह, अजित डोभाल के अलावा गृह सचिव राजीव गाबा और गृह मंत्रालय के अन्य बड़े अधिकारी शामिल हैं।

गौरतलब है कि आज करीब 14 दिन बाद घाटी में स्कूल-कॉलेज खुले हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल-कॉलेज खुले हैं, हालांकि काफी कम संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे थे।

गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल बैठक से बाहर आते हुए। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बैठक में क्या चर्चा हुई। गृह सचिव राजीव गौबा और वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

कश्मीर में सोमवार को प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने पर कई स्कूलों में शिक्षक तो पढ़ाने पहुंचे लेकिन वहां ज्यादा छात्र नहीं दिखे। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने श्रीनगर में 190 प्राथमिक स्कूलों को खोलने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं जबकि घाटी के अधिकतर हिस्सों में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं।

सभी निजी स्कूल आज सोमवार को लगातार 15वें दिन भी बंद रहे क्योंकि पिछले दो दिन से यहां हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अभिभावक सुरक्षा स्थिति को लेकर आशंकित हैं। केवल बेमिना स्थित ‘पुलिस पब्लिक स्कूल’ और कुछेक केन्द्रीय विद्यालयों में ही थोड़े बहुत छात्र पहुंचे।

English summary :
Home Minister Amit Shah and National Security Advisor Ajit Doval meeting on Article 370 and Jammu and Kashmir. They are discussing the latest situation of jammu kashmir after article 370 revoked.


Web Title: Article 370: Home Minister Amit Shah's meeting on Kashmir, NSA Doval, Home Secretary and other officials arrived

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे