अनुच्छेद 370: कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध हटाया गया

By भाषा | Published: August 31, 2019 02:32 PM2019-08-31T14:32:43+5:302019-08-31T14:32:43+5:30

कश्मीर में जुमे की नमाज के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंकाओं के चलते लोगों की आवाजाही पर लगाया गया प्रतिबंध शनिवार (31 अगस्त) को हटा लिया गया।

Article 370: Ban on movement of people in most parts of Kashmir lifted | अनुच्छेद 370: कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध हटाया गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजुमे की नमाज के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंकाओं से लगाया गया प्रतिबंध हटाया गया।कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में लैंडलाइन सेवा चालू हैं लेकिन मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अभी शुरू नहीं हुईं।

कश्मीर में जुमे की नमाज के तहत लोगों के आवागमन पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के एक दिन बाद शनिवार को घाटी के अधिकतर हिस्सों से प्रतिबंध हटा दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अधिकतर इलाकों से शनिवार सुबह प्रतिबंध हटा दिए गए। 

उन्होंने बताया कि शहर के अधिकतर हिस्सों में सड़कों से अवरोधक हटा दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात रखा गया है। 

जुमे की नमाज के बाद कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा होने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को घाटी में लोगों के आवागमन पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे। केवल एम्बुलेंसों और आपात स्थिति में ही लोगों को आने-जाने की अनुमति थी। 

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और घाटी में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि घाटी में शनिवार को लगातार 27वें दिन जनजीवन प्रभावित रहा। बाजार बंद रहे, सार्वजनिक यातायात सड़कों से नदारद रहा और स्कूल भी बंद रहे। 

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में हालात सुधरने के मद्देनजर अधिकतर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवा आरंभ कर दी गई है लेकिन यहां वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक और प्रेस एन्क्लेव में यह सेवा बाधित है।

केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने और उसें दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की पांच अगस्त को घोषणा की थी, तब से मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।

Web Title: Article 370: Ban on movement of people in most parts of Kashmir lifted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे