स्वयं को शाही परिवार का रिश्तेदार बताकर महिलाओं से शादी का वादा कर उन्हें ठगने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 12, 2021 17:03 IST2021-07-12T17:03:36+5:302021-07-12T17:03:36+5:30

Arrested for duping women by promising to marry them by pretending to be a relative of the royal family | स्वयं को शाही परिवार का रिश्तेदार बताकर महिलाओं से शादी का वादा कर उन्हें ठगने का आरोपी गिरफ्तार

स्वयं को शाही परिवार का रिश्तेदार बताकर महिलाओं से शादी का वादा कर उन्हें ठगने का आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु, 12 जुलाई स्वयं को मैसूर के शाही परिवार का रिश्तेदार बताकर महिलाओं से शादी का वादा करने के बाद उनसे बड़ी राशि ठगने के आरोप में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मैसूर के रहने वाले सिद्धार्थ के. ने स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं की है। वह फर्राटेदार अमेरिकी अंग्रेजी और स्पैनिश बोलता है। उन्होंने बताया कि वह विवाह के लिए वर-वधू खोजने में मदद करने वाली वेबसाइट के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था।

पुलिस ने बताया कि वह स्वयं को एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का कर्मी और मैसूर शाही परिवार का एक रिश्तेदार बताता था और अपना नाम सिद्धार्थ उर्स बताता था। महिलाओं का भरोसा जीतने के बाद वह किसी न किसी बहाने उनसे धन ले लेता था। इस संबंध में कुछ महिलाओं की शिकायत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ के पास से कई महंगे मोबाइल फोन, आईफोन और छह डेबिट कार्ड मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrested for duping women by promising to marry them by pretending to be a relative of the royal family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे