अर्णव गोस्वामी की 82 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रिपब्लिक टीवी में

By भाषा | Published: February 19, 2020 07:25 PM2020-02-19T19:25:47+5:302020-02-19T19:25:47+5:30

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने एक बयान में कहा कि गोस्वामी के पास चैनल का स्वामित्व रखने वाली कंपनी एआरजी आउटलायर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की 82 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। इसी तरह बताया गया है कि रिपब्लिक टीवी डिजिटल परिसम्त्तियों की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी भी अर्णव गोस्वामी के ही पास है।

Arnab Goswami owns over 82% of Republic TV: company | अर्णव गोस्वामी की 82 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रिपब्लिक टीवी में

रिपब्लिक टीवी डिजिटल परिसम्त्तियों की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी भी अर्णव गोस्वामी के ही पास है।

Highlightsउल्लेखनीय है कि अर्णव गोस्वामी ने 2017 में दी रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क शुरू किया था।सांसद राजीव चंद्रशेखर ने उनकी कुछ मदद की थी।

देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी समाचार चैनलों में से एक रिपब्लिक टीवी के स्वामित्व को लेकर लगाये जा रहे कयासों के बीच चैनल की परिचालक कंपनी ने बुधवार को स्पष्ट किया कि चैनल में पत्रकार अर्णव गोस्वामी की व्यक्तिगत रूप से 82 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है।

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने एक बयान में कहा कि गोस्वामी के पास चैनल का स्वामित्व रखने वाली कंपनी एआरजी आउटलायर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की 82 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। इसी तरह बताया गया है कि रिपब्लिक टीवी डिजिटल परिसम्त्तियों की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी भी अर्णव गोस्वामी के ही पास है।

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने अन्य शेयरधारकों की जानकारी दिये बिना कहा कि कंपनी के स्वामित्व को लेकर मीडिया में फलाई जा रही झूठी और दुर्भावनापूर्ण खबरों के मद्देजन स्थिति साफ करने के लिये यह बयान जारी किया गया है।

बयान में कहा गया कि 2017 में जब रिपब्लिक टीवी की शुरुआत हुई थी तब अर्णव गोस्वामी इसमें अपने व्यक्तिगत तथा परिवारिक निवेश के माध्यम से 84 प्रतिशत के हिस्सेदार थे। उन्होंने फरवरी 2019 में अतिरिक्त पूंजी जुटाने के लिये कुछ शेयर बेचे और उसके बाद भी उनकी हिस्सेदारी 82 प्रतिशत से अधिक है।

उल्लेखनीय है कि अर्णव गोस्वामी ने 2017 में दी रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क शुरू किया था। सांसद राजीव चंद्रशेखर ने उनकी कुछ मदद की थी। चंद्रशेखर बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे। चंद्रशेखर ने 2018 में कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया।

चैनल की दूसरी वर्षगांठ पर अर्णव ने गत वर्ष मई में चंद्रशेखर की कंपनी एशियानेट न्यूज मीडिया एंटरटेनमेंट के पास पड़े कंपनी के कुछ शेयर खरीद कर करीब करीब पूरी हिस्सेदरी के मालिक बन गए। उसके बाद एश्याया नेट एक बड़े हिस्सेदार की जगह कंपनी में अल्पांश शेयर धारक हो गयी।

लेकिन उस समय यह नहीं बताया गया था कि इसमें कितने शेयरों का लेन देन हुआ और उसका मूल्य कितना था। अर्णव की कंपनी के बुधवार के बयान में कहा गया है कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को अकेले एक पत्रकार ने शुरू किया है। यह भारतीय मीडिया क्षेत्र के संबंध में अनूठी बात है। 

Web Title: Arnab Goswami owns over 82% of Republic TV: company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे