सेना ने कश्मीर में नौसेना, वायुसेना के साथ हेलीकॉप्टर पर प्रशिक्षण अभ्यास किया

By भाषा | Updated: December 7, 2021 21:01 IST2021-12-07T21:01:01+5:302021-12-07T21:01:01+5:30

Army conducts helicopter training exercise with Navy, Air Force in Kashmir | सेना ने कश्मीर में नौसेना, वायुसेना के साथ हेलीकॉप्टर पर प्रशिक्षण अभ्यास किया

सेना ने कश्मीर में नौसेना, वायुसेना के साथ हेलीकॉप्टर पर प्रशिक्षण अभ्यास किया

श्रीनगर, सात दिसंबर श्रीनगर में स्थित सेना के चिनार कोर ने मंगलवार को कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर पर प्रशिक्षण अभ्यास किया।

सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह कश्मीर में भारतीय वायुसेना, नौसेना और थलसेना का संयुक्त अभ्यास था।’’

उन्होंने कहा कि अभ्यास का आयोजन हवाई रक्षा क्षमता और अन्य क्षमताओं को जांचने तथा सेना की तीनों शाखाओं के बीच तालमेल को परखने के लिए किया गया था।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बर्फ से ढंके क्षेत्रों में काम करने वाली टुकड़ी को 9,000 फुट से भी ज्यादा ऊंचाई पर छोड़ा। इस टुकड़ी में इंफैंट्री, विशेष बल और भारतीय नौसेना के मारकोस के सैनिक भी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army conducts helicopter training exercise with Navy, Air Force in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे