थल सेना ने हवाई अभ्यास किया
By भाषा | Updated: June 27, 2021 16:54 IST2021-06-27T16:54:37+5:302021-06-27T16:54:37+5:30

थल सेना ने हवाई अभ्यास किया
नयी दिल्ली, 27 जून भारतीय थल सेना ने अपनी जवाबी क्षमता को प्रमाणित करने के लिए शनिवार को सेंट्रल सेक्टर में एक बेस पर हवाई अभ्यास किया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि अभ्यास से पहले भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बीच संयुक्त योजना और एकीकरण को लेकर गहन तैयारी की गयी।
इस अभ्यास में सी-130 और एएन 32 विमान से लक्षित क्षेत्र को लेकर अभ्यास किया गया। पैराट्रूपर्स के पैरा ड्रॉप और टैंक रोधी वाहन और वायु रक्षा मिसाइलें भी इसमें शामिल थी। अधिकारियों ने कहा कि 72 घंटे तक गहन अभ्यास में बल ने सटीकता और हवाई क्षमता में कुशलता का प्रदर्शन किया। समझा जाता है कि यह अभ्यास राजस्थान के एक बेस पर हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।