Pakistan, China, terrorism, indian Army, Army Chief, LAC, Latest news : आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने बताया कि भारतीय जवान किसी भी हालात से निपटने को तैयार हैं। एमएम नरवणे ने पाकिस्तान और चीन को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा बहुत स्पष्ट रुख है कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पाकिस्तान और चीन मिलकर एक शक्तिशाली खतरा बन सकते हैं। लेकिन भारतीय जवान हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस समय पाकिस्तान और चीन दोनों ही फ्रंट पर भारत चुनौतियों का सामना कर रहा है। लेकिन इससे हम घबराने वाले नहीं है। नरवण ने कहा कि जब चीन की तरफ से लामबंदी हुई थी वो कोई नई बात नहीं थी।
नरवण ने पाकिस्तान को लेकर साफ की सैनिक की मंशा
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए नरवण ने कहा कि सर्दी हो या गर्मी हम लोग ऐसे ही डटे रहेंगे, यही सरकार का निर्देश है। ईस्टर्न लद्दाख की तरह दूसरे इलाकों में जवान आमने-सामने नहीं हैं लेकिन हालात ठीक नहीं हैं। सेंट्रल कमांड और ईस्टर्न कमांड एरिया में तनाव ज्यादा है। चीन के बाद नरवण ने पाकिस्तान को लेकर भी अपनी मंशा साफ कर दी।
लगातार आतंकवादियों को आगे बढ़ा रहा पाकिस्तान
नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों को आगे बढ़ा रहा है। आतंकवाद उनकी नेशनल पॉलिसी में शामिल है। हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं. हम अपना जवाब देने के लिए सही वक्त और जगह चुनने का अधिकार रखते हैं। हम यह संदेश उन तक पहुंचाना चाहते हैं।