जेल जाते ही बीमारियों से घिरीं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, डॉक्टर ने दांत उखाड़ने से किया इनकार तो फफक-फफक कर रोईं

By एस पी सिन्हा | Published: December 31, 2018 03:18 PM2018-12-31T15:18:56+5:302018-12-31T15:18:56+5:30

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि प्रेशर के बावजूद मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में उनके पति चंद शेखर वर्मा को दोषी नहीं पाया और निर्दोष साबित किया है. इसके लिए वह सीबीआई को धन्यवाद देती हैं. उन्होंने कहा कि वे दांत दर्द से परेशान हैं और बीपी बढ़ा हुआ है.

arms act case: manju verma reached hospital due to tooth pain | जेल जाते ही बीमारियों से घिरीं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, डॉक्टर ने दांत उखाड़ने से किया इनकार तो फफक-फफक कर रोईं

File: Photo

आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा जेल जाते हीं कई बीमारियों से एक साथ जूझने लगी हैं. बेगूसराय की इस जदयू नेत्री को एक साथ दांत दर्द के अलावा हाई बीपी और शुगर जैसी बीमारियां घेर चुकी हैं. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सोमवार (31 दिसंबर) एक बार फिर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंची. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंजू वर्मा को आज बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया. हालांकि, डॉक्टरों ने मंजू वर्मा का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ रहने के कारण उनके दांत को निकालने से इंकार कर दिया. 

सोवार को दूसरी बार जेल से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची मंजू वर्मा दांत दर्द से इतनी परेशान दिखी कि डॉक्टर ने जब उनके दांत को निकालने से इंकार कर दिया तो वह अस्पताल में ही रो पड़ीं. दांत दर्द से परेशान मंजू वर्मा ने जेल सुपरिटेंडेंट से भी मिलकर अच्छे इलाज की मांग की थी. 

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि प्रेशर के बावजूद मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में उनके पति चंद शेखर वर्मा को दोषी नहीं पाया और निर्दोष साबित किया है. इसके लिए वह सीबीआई को धन्यवाद देती हैं. उन्होंने कहा कि वे दांत दर्द से परेशान हैं और बीपी बढ़ा हुआ है. साथ ही पल्स रेट और हार्टबीट भी बढ़ा हुआ है इसलिए अस्पताल दिखाने आई हैं. 

उल्लेखनीय है कि मंजू वर्मा और उनके पति चंद शेखर वर्मा आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद हैं. पिछले दिनों बेगूसराय कोर्ट में मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की पेशी हुई थी. कोर्ट में पेशी के दौरान मंजू वर्मा ने मीडिया से कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. वह कमजोर वर्ग से हैं और एक औरत हैं इसलिए उन्हें चार माह से प्रताडित किया जा रहा है. 

यहां बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 29 बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की संलिप्तता की बात सामने आई थी. पति की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई की टीम जब छापेमारी के लिए मंजू वर्मा के घर पहुंची तो वहां से सीबीआई ने भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया था. 

घटना के बाद से ही मंजू वर्मा फरार चल रही थीं. 20 नवंबर को उन्होंने बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. पूर्व मंत्री ने आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में आत्मसमर्पण किया था.

Web Title: arms act case: manju verma reached hospital due to tooth pain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे