सशस्त्र बलों ने विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्र को बेहतरीन सेवा की है: एनएचआरसी प्रमुख

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:28 IST2021-11-09T22:28:02+5:302021-11-09T22:28:02+5:30

Armed forces have rendered excellent service to the nation even in adversity: NHRC chief | सशस्त्र बलों ने विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्र को बेहतरीन सेवा की है: एनएचआरसी प्रमुख

सशस्त्र बलों ने विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्र को बेहतरीन सेवा की है: एनएचआरसी प्रमुख

नयी दिल्ली, नौ नवंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के प्रमुख न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि उकसाने की कार्रवाई और पथराव जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी सशस्त्र बलों ने राष्ट्र की बेहतरीन सेवा की है।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल उन आतंकवादियों की तरह तरकीबें नहीं अपना सकते, जो अपना बचाव करने के लिए आम लोगों की जीवन में खतरे में डालते हैं।

वह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए एनएचआरसी एवं असम राइफल्स की ओर से आयोजित वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

मिश्रा ने कहा कि अगर हालात की मांग हो तो बल के समुचित प्रयोग के लिए संतुलन की जरूरत है, लेकिन फर्जी मुठभेड़ और त्वरित न्याय के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि दोषी को सजा दिलाने के लिए उचित कानूनी प्रक्रिया का अनुसरण होना चाहिए।

इस मौके पर असम राइफल्स के एडीजी मेजर जनरल डीके सिंह ने कहा कि मानवाधिकारों को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल बहुत चुनौतीपूर्ण स्थिति में काम करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Armed forces have rendered excellent service to the nation even in adversity: NHRC chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे