"आरिफ मोहम्मद खान केरल की किसी भी सीट पर चुनाव लड़ लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा", सीपीएम नेता बृंदा करात ने साधा गवर्नर पर निशाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 2, 2024 02:11 PM2024-01-02T14:11:59+5:302024-01-02T14:15:14+5:30

सीपीएम नेता बृंदा करात ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा उन्हें राज्यपाल बने रहने की बजाय सीधे चुनावी राजनीति में आना चाहिए।

"Arif Mohammad Khan should directly enter electoral politics, contest elections from any seat in Kerala", CPM leader Brinda Karat targeted the Governor | "आरिफ मोहम्मद खान केरल की किसी भी सीट पर चुनाव लड़ लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा", सीपीएम नेता बृंदा करात ने साधा गवर्नर पर निशाना

फाइल फोटो

Highlightsसीपीएम नेता बृंदा करात ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर किया जबरदस्त हमलाकरात ने कहा कि राज्यपाल खान सरकार से लड़ने की बजाय सीधे चुनावी राजनीति में आ जाएंवह केरल की किसी भी सीट पर चुनाव लड़ लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की वरिष्ठ नेता बृंदा करात ने मंगलवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा उन्हें राज्यपाल बने रहने की बजाय सीधे चुनावी राजनीति में आना चाहिए।

दरअसल बृंदा करात ने राज्यपाल खान और केरल की लेफ्ट सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के मद्देजर कहा, "अगर माननीय राज्यपाल को सीधे राजनीति में आने में इतनी दिलचस्पी है तो उन्हें 2024 में हो रहे लोकसभा चुनाव में केरल की किसी सीट से खड़ा हो जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "शायद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के लिए सीधे चुनावी राजनीति में आना अधिक बेहतर होगा। वो भाजपा का टिकट ले लें और केरल की किसी भी सीट पर चुनाव लड़ लें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।''

सीपीएम पोलित ब्यूरो की सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद बृंदा करात ने आगे कहा कि जो भी मुद्दा है, माननीय राज्यपाल को उस पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करनी चाहिए न कि हर दिन सार्वजनिक बयान देना चाहिए, जो राज्यपाल के पद को अपमानित करते हैं। वो लगातार एक चुनी हुई सरकार को अपमानित कर रहे हैं और हमला कर रहे हैं।"

मालूम हो कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बीच बीते कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही है। राज्यपाल खान ने हाल ही में मुख्यमंत्री विजयन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनकी कार पर हमला करने के लिए गुंडों को भेजा था।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बीते दिनों सीपीएम की छात्र शाखा द्वारा काले झंडे दिखाए गये था और उनका विरोध किया गया था। उस दौरान कथित तौर पर उनके काफिले को भी निशाना बनाया गया था।

Web Title: "Arif Mohammad Khan should directly enter electoral politics, contest elections from any seat in Kerala", CPM leader Brinda Karat targeted the Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे