अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने दिया विवादित बयान, कहा- अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2024 14:48 IST2024-10-22T14:48:34+5:302024-10-22T14:48:46+5:30

भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोई बोलता है गर्व से कहो हम मुसलमान हैं तो हमें हिंदू कहने में क्या शर्म है? हम सबको कहते हैं चुनाव में भी कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।

Araria's BJP MP Pradeep Singh gave a controversial statement, said- If you want to live in Araria, you have to become a Hindu | अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने दिया विवादित बयान, कहा- अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा

अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने दिया विवादित बयान, कहा- अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा

पटना: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा बिहार के सीमांचल इलाके में निकाली गई हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के अररिया पहुंचने पर अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन में कह दिया कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। उन्होंने कहा कि कोई बोलता है गर्व से कहो हम मुसलमान हैं तो हमें हिंदू कहने में क्या शर्म है? हम सबको कहते हैं चुनाव में भी कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। जब बेटा-बेटी का ब्याह करना होगा तो परिवार, जाति, खानदान खोज लिजिएगा। आज देश की रक्षा कौन करेगा? आप ही बताइए…

हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया प्रदीप सिंह ने कहा कि देश का कोई भी नेता जो हिम्मत नहीं दिखा सका। भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से वो साहस व पराक्रम दिखाया। इसके लिए तहेदिल से बधाई के पात्र हैं। उन्होंने गिरिराज सिंह को हिंदुओं के हृदय का सम्राट बताया। प्रदीप सिंह ने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा के नाम से ही विरोधियों को मिर्ची लगी हुई है। आज हमें वो अवसर प्राप्त हुआ है, जब हम गर्व से ये कह सकें कि हम हिंदू हैं। 

उन्होंने देश को तरक्की को नित नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तमाम हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया। प्रदीप सिंह ने कहा कि खुद को हिन्दू बोलने में भला कैसी शर्म? इसके आगे वह बोलते हैं कि हम तो कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा। जब बेटा-बेटी का शादी करना हो, तब जात-पात खोज लीजिए। लेकिन जब हिन्दुओं की एकजुटता की बात हो, तब पहले हिन्दू बनिए और बाद में जाति को ढूंढिए। सांसद प्रदीप सिंह के इस बयान को लोग सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल भी कर रहे हैं।

Web Title: Araria's BJP MP Pradeep Singh gave a controversial statement, said- If you want to live in Araria, you have to become a Hindu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे