तीन उच्च न्यायालयों में 17 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति

By भाषा | Updated: October 12, 2021 19:34 IST2021-10-12T19:34:06+5:302021-10-12T19:34:06+5:30

Appointment of 17 new judges in three high courts | तीन उच्च न्यायालयों में 17 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति

तीन उच्च न्यायालयों में 17 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर तीन उच्च न्यायालयों में मंगलवार को 17 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई।

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा पिछले महीने सरकार को विभिन्न नामों की अनुशंसा भेजे जाने के बाद तीसरी बार उच्च न्यायालयों में नियुक्तियां हुई हैं।

इलाहाबाद, मद्रास और गौहाटी उच्च न्यायालयों में जिन न्यायाधीशों की नियुक्तियां हुई हैं उनमें 15 वकील हैं और दो न्यायिक अधिकारी हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आठ, गौहाटी उच्च न्यायालय में पांच और मद्रास उच्च न्यायालय में चार न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई।

कानून मंत्रालय में न्याय विभाग ने नई नियुक्तियों एवं पदोन्नति की अलग से सूची जारी की।

उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति से अवगत लोगों का कहना है कि हाल में एक दिन में इतने न्यायाधीशों की नियुक्तियां नहीं की गई हैं।

उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने आठ अगस्त से एक सितंबर के बीच विभिन्न उच्च न्यायालयों की अनुशंसा पर 100 नामों पर विचार किया था और अंतत: 12 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए सरकार के पास 68 नाम भेजे थे। इसके बाद सरकार को कुछ और नाम भेजे गए।

तीन वकीलों और दो न्यायिक अधिकारियों को 11 अक्टूबर को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया। इसी तरह, 11 अक्टूबर को सात न्यायाधीशों का विभिन्न उच्च न्यायालयों में तबादल किया गया।

उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम की अनुशंसा के आधार पर नौ अक्टूबर को आठ न्यायाधीशों को उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया था और पांच उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला किया गया था।

इससे पहले,पांच अक्टूबर को 11 उच्च न्यायालयों के 15 न्यायाधीशों का तबादला हुआ था।

इन तबादलों के लिए उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने पिछले महीने अनुशंसा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Appointment of 17 new judges in three high courts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे