रामनवमी उत्सवः आंध्र में आंधी की तबाही से 4 लोगों की मौत और 30 घायल, CM चंद्रबाबू नायडू बाल-बाल बचे

By रामदीप मिश्रा | Published: March 31, 2018 01:52 AM2018-03-31T01:52:06+5:302018-03-31T01:53:28+5:30

खबरों की मानें तो जिस समय यह हादसा हुआ है उस समय सूबे के मुखिया चंद्रबाबू नायडू रामनवमी उत्सव में भाग लेने के लिए अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे।

AP Rama Navami 4 people dead approximately 30 injured after heavy rain and hailstorm in Kadapa | रामनवमी उत्सवः आंध्र में आंधी की तबाही से 4 लोगों की मौत और 30 घायल, CM चंद्रबाबू नायडू बाल-बाल बचे

रामनवमी उत्सवः आंध्र में आंधी की तबाही से 4 लोगों की मौत और 30 घायल, CM चंद्रबाबू नायडू बाल-बाल बचे

हैदराबाद, 31 मार्चः आंध्र प्रदेश में गुरुवार को आंधी और पानी आफत लेकर आया। दरअसल, कडपा जिले में रामनवमी उत्सव की तैयारियां चल रही थीं। भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी दौरीन आंधी-पानी आ गया, जिससे पंडाल गिर गया। पंडाल के गिर जाने की वजह से चार लोगों को मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

खबरों की मानें तो जिस समय यह हादसा हुआ है उस समय सूबे के मुखिया चंद्रबाबू नायडू रामनवमी उत्सव में भाग लेने के लिए अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आंधी इतनी तेज थी कि पंडाल उखड़ गए और वहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया। लोगों को कहीं भी छिपने की जगह नहीं मिली। रामा स्वामी मंदिर परिसर में पहले से ही भारी भीड़ मौजूद थी। 



तेज आंधी-तूफान और बारिश का कहर शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट से शुरू हो गया था और 6 बजकर 45 मिनट तक जारी रही। आधे घंटे में आंधी ने तबाही जैसा माहौल कर दिया।  

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर अभी भी राहत कार्य जारी है। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा हादस में घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आंधी के चलते कई पेड़ और इलेक्ट्रिक के केबल भी टूटकर गिर गए है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हादसे में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।

Web Title: AP Rama Navami 4 people dead approximately 30 injured after heavy rain and hailstorm in Kadapa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे