नई दिल्ली, 18 अप्रैल: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) आज (18 अप्रैल 2018) जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी JNTU/ AP EAMCET 2018 (आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एंड मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट एंट्रेंस टेस्ट) का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। ऐसे में छात्र अपने एडमिट कार्ड एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2018 एडमिट कार्ड जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट sche.ap.gov.in/eamcet पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि अभी समय को लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। ताजा खबरों के मुताबिक आज किसी भी समय JNTU एडमिट कार्ड को जारी कर सकता है। बता दें कि अलग-अलग कोर्स के लिए APEAMCET के एग्जाम 22 अप्रैल 2018 से शुरू होगी।
उम्मीदवार APEAMCET का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवारों को एपी ईएएमसीईटी हॉल टिकट 2018 (APEAMCET HALL TICKET) डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। बता दें कि बोर्ड उम्मीदवारों को पोस्ट के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. AP EAMCET के ऑफिशियल पेज sche.ap.gov.in पर जाएं2. AP EAMCET 2018 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 'हॉल टिकट' पर क्लिक करें।3. एक नया विंडो खुलेगा. इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें।4. आपका एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट भी ले लें।
इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट
जैसा कि APSCHE कॉमन एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक करेगा। इसके अलावा AP EAMCET इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर दोनों के रिजल्ट की घोषणा 5 मई 2018 को करेगा। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेत हैं।