AP 11th Inter Result 2018: जारी हुआ आंध्र प्रदेश बोर्ड 11th इंटर 1st ईयर का रिजल्ट, छात्र bieap.gov.in पर करें चेक

By धीरज पाल | Published: April 13, 2018 01:37 PM2018-04-13T13:37:02+5:302018-04-13T13:37:02+5:30

AP 11th Inter Result 2018: कुछ देर पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड ने इंटर 1st ईयर (11th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in या bse.ap.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

AP 11th Inter Result 2018: AP Inter Result 2018 Bieapgovin AP Class 11th Result 2018 Andhra Board Intermediate 1st | AP 11th Inter Result 2018: जारी हुआ आंध्र प्रदेश बोर्ड 11th इंटर 1st ईयर का रिजल्ट, छात्र bieap.gov.in पर करें चेक

AP 11th Inter Result 2018:

आंध्र प्रदेश, 13 अप्रैल: आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर 1st ईयर (11th) के रिजल्ट की घड़ी आ गई है। कुछ देर पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड ने इंटर 1st ईयर (11th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट को लेकर छात्र काफी उत्साहित दिखें। बता दें कि आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर 1st (11th) ईयर रिजल्ट जारी होने के समय को लेकर छात्रों में काफी आशंकाएं थी। दरअसल, मीडिया रिपोट्स के मुताबिक बताया जा रहा था कि आंध्र प्रदेश इंटर 1st (11th) ईयर का रिजल्ट 13 अप्रैल दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट की घोषणा 12:30 बजे के बाद कर दिया गया। रिजल्ट के समय को लेकर आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर 1st ईयर (11th) के छात्र परेशान दिखें। आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर 1st ईयर (11th) के रिजल्ट को लेकर छात्र सुबह 11 बजे से ही साइबर कैफे में इकठ्ठा होने लगे। 
 

ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in या bse.ap.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि आंध्र प्रदेश बोर्ड के 11वीं 2nd Year का रिजल्ट 12 अप्रैल को घोषित किया गया। 

आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर 1st ईयर (12th) के लगभग 523837 छात्रों का होना है फैसला

बता दें कि साल 2018 में आंध्र प्रदेश बोर्ड ने इंटर 1st year का एग्जाम 28 फरवरी से 17 मार्च 2018 तक आयोजित किया गया था। इस एग्जाम में लगभग 523837 छात्र शामिल हुए थे। आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर 1st ईयर (11th) का एग्जाम एग्जाम कराने के लिए पूरे राज्य में लगभग 268 एग्जाम सेंटर मुहैया कराए गये थे।  

आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर 1st ईयर (11th) का रिजल्ट देखने से पहले जान लें ये बातें

आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर 1st ईयर (11th) के छात्रों के लिए रिजल्ट देखना सबसे कठिन काम होता है। छात्र रिजल्ट देखने के लिए कई सारे वेबाइट पर जाते हैं लेकिन किसी कारणवश साइट खुलने में दिक्कत आती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर 1st ईयर (11th) के छात्र इन आसान तरीकों से रिजल्ट देख सकते हैं।  

1. छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in, bse.ap.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 
2. ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in खुलने पर स्क्रीन पर प्रमुखता दिख रहे AP 11th 1st year Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
3. वहां अपना रोल नंबर, मां का नाम व जन्मतिथि भरें। 
4. इसके बाद आपका AP Inter / 11th Results 2018 आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा। आप उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

English summary :
AP 11th/ Inter Results 2018:AP 12th Result 2018: Board of Intermediate Education Andhra Pradesh (BIEAP) has announced the AP Board Class 11th Result 2018 / BIEAP 11th Results 2018 / AP Inter 1st year Results 2018 / AP Intermediate Results 2018 today on April 13th on bieap.gov.in. Every year, thousands of students appears for AP Board Class 11th and Class 12th Examination. This is the time when every year the board start evaluating the students by announcing the AP Board Results 2018 - AP Inter Results 2018. Students who are eagerly waiting for the AP results 2018 can have a sigh of relief as AP Board Inter 1st year Result / AP Intermediate Results 2018 / AP 1st year Results 2018 is declared. Candidates can check AP result on bieap.gov.in, manabadi.com.


Web Title: AP 11th Inter Result 2018: AP Inter Result 2018 Bieapgovin AP Class 11th Result 2018 Andhra Board Intermediate 1st

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे