'इंडिया' के मणिपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर ने कहा- जब वो वापस आएंगे तो मैं अधीर रंजन चौधरी से बंगाल आने का अनुरोध करूंगा

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 29, 2023 10:10 IST2023-07-29T10:09:46+5:302023-07-29T10:10:36+5:30

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जब वे मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा।

Anurag Thakur says when they come back from Manipur I would request Adhir Ranjan Chowdhury to bring them to West Bengal | 'इंडिया' के मणिपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर ने कहा- जब वो वापस आएंगे तो मैं अधीर रंजन चौधरी से बंगाल आने का अनुरोध करूंगा

(फाइल फोटो)

Highlightsअनुराग ठाकुर ने कहा कि यह मणिपुर गए भारतीय गठबंधन के सांसदों का दिखावा मात्र है।इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों का एक समूह है।पार्टियों ने पीएम मोदी और भाजपा से मुकाबला करने और उन्हें केंद्र में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए हाथ मिलाया है।

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दलों के 21 सांसद शनिवार सुबह हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जब वे मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह मणिपुर गए भारतीय गठबंधन के सांसदों का दिखावा मात्र है। जब राज्य में उनके शासन के दौरान मणिपुर जलता था तब विपक्ष और उसके सहयोगियों ने कभी कुछ नहीं कहा...जब वे मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा।" 

उन्होंने आगे कहा, "मैं अधीर रंजन चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से सहमत हैं...राजस्थान में जहां महिलाओं के खिलाफ हत्याएं और अपराध होते हैं, विपक्ष वहां नहीं गया। क्या भारत गठबंधन भी राजस्थान जाएगा?"

इस प्रतिनिधिमंडल में चौधरी और गोगोई के अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महुआ माजी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल प्रसाद हेगड़े, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के संदोश कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ए ए रहीम भी शामिल हैं।

मई के पहले सप्ताह से मणिपुर में मेइटिस और कुकी के बीच जातीय झड़पें देखी जा रही हैं और भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हिंसा को रोकने में अपनी विफलता को लेकर निशाने पर है। लगातार जारी हिंसा और राज्य के एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाले शासन के खिलाफ निष्क्रियता को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की भी आलोचना की गई है।

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों का एक समूह है। पार्टियों ने पीएम मोदी और भाजपा से मुकाबला करने और उन्हें केंद्र में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए हाथ मिलाया है।

Web Title: Anurag Thakur says when they come back from Manipur I would request Adhir Ranjan Chowdhury to bring them to West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे