लाइव न्यूज़ :

अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन पर कहा, "उन्हें धैर्य के साथ पुलिस जांच पर विश्वास करना चाहिए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 1, 2023 06:56 IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंग छेड़े हुए पहलवानों से अपील की कि वो दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा करें और विवाद के समाधान में अपनी ओर से धैर्य का परिचय दें।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंग छेड़े हुए पहलवानों से की अपीलपहलवान दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा करें और विवाद के समाधान में धैर्य का परिचय देंइससे पहले पहलवानों ने हरिद्वार में अपने खेल पदक को गंगा में प्रवाहित करने का प्रयास किया था

दिल्ली: कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन अब सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। बीते रविवार को दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी पहलवानों को नई संसद की ओर मार्च किये जाने से रोके जाने और फिर जंतर-मंतर से उनका तंबू उखाड़े जाने का मुद्दा सरकार के लिए भारी चुनौती का सबब बनता जा रहा है।

इस बीच मामले को एक दफे और शांत करने की कवायद में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार की ओर से मोर्चा संभाला और बीते बुधवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंग छेड़े हुए पहलवानों से अपील की कि वो दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा करें और विवाद के समाधान में अपनी ओर से धैर्य का परिचय दें।

इससे पहले मंगलवार को पहलवानों ने सरकार के विरोध में ऐलान किया था कि वो हरिद्वार में मिले अपने खेल पदक को गंगा में प्रवाहित कर देंगे। लेकिन उस वक्त भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बीच में हस्तक्षेप किया और पहलवानों को ऐसा करने से रोक लिया।

इसके बाद अब सरकार की ओर से भी मामले में नरमी के संकेत दिखाई दिये और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी ओर से पहलवानों को संदेश दिया कि उन्हें दिल्ली पुलिस की जांच पर "विश्वास" करना चाहिए और उसकी रिपोर्ट आने तक "धैर्य" रखना चाहिए।

वहीं हरिद्वार में पहलवानों को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सौरम गांव में खाप नेताओं की एक बैठक बुलायी थी। नरेश टिकैत गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सौरम गांव में खाप नेताओं की महापंचायत करेंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब से 30-35 खाप नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

माना जा रहा है कि टिकैत के इस कदम से पश्चिमी यूपी के भाजपा नेताओं में खलबली मची हुई है, भाजपा नेताओं को डर है कि अगर खाप में इसी तरह से बृजभूषण का विरोध होता रहा तो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका खामयाजा पार्टी को भूगतना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नरेश टिकैत ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी केवल एकमात्र मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को पहले गिरफ्तार किया जाए। किसान संघ उसके बाद में अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

मालूम हो कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस द्वारा 28 अप्रैल को दर्ज की गई दो प्राथमिकियों में उनका नाम दर्ज किया गया है, जिसमें नाबालिग पहलवान के आरोपों से संबंधित POCSO अधिनियम के तहत एक केस दर्ज किया गया है।

टॅग्स :अनुराग ठाकुरबजरंग पूनियाविनेश फोगाटखेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदेश की पहली इंडियन पिकल बॉल लीग का शुभारंभ, 6 टीमें कर रही हैं प्रतिभाग, सीएम ने रेखा गुप्ता ने ट्रॉफी का किया अनावरण

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

भारतभारत की महिला टीम ने लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप खिताब जीता, पीएम मोदी ने शुभकामनाएं भेजीं

भारतWorld Boxing Cup 2025: मीनाक्षी हुड्डा, प्रीति पवार ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स जीते गोल्ड मेडल

क्रिकेटगिराया जाएगा दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, बनेगी 102 एकड़ की स्पोर्ट्स सिटी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत