अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ अगले साल मार्च में होगी रिलीज

By भाषा | Updated: October 22, 2021 15:17 IST2021-10-22T15:17:12+5:302021-10-22T15:17:12+5:30

Anubhav Sinha and Ayushmann Khurrana's film 'Anek' to release in March next year | अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ अगले साल मार्च में होगी रिलीज

अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ अगले साल मार्च में होगी रिलीज

मुंबई, 22 अक्टूबर फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म ‘अनेक’ अगले साल 31 मार्च में रिलीज होगी, जिसमें आयुष्मान खुराना अभिनय करेंगे। फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह फिल्म पूर्वोत्तर भारत की भूराजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।

भूषण कुमार के ‘टी सीरीज’ और सिन्हा के ‘बनारस मीडियावर्क्स’ के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। सिन्हा ने खुराना के साथ 2019 में ‘आर्टिकल 15’ फिल्म बनाई थी।

निर्देशक ने कहा कि ‘अनेक’ फिल्म को लिखना काफी चुनौतीपूर्ण था और इसका निर्माण करना बहुत मुश्किल था।

सिन्हा ने एक बयान में कहा, “आयुष्मान के साथ फिर से काम करना बहुत अच्छा लगा, जिन्होंने फिल्म की कहानी में जोशुआ के किरदार में जान फूंक दी है।”

सिन्हा ने कहा कि ‘थप्पड़’ के बाद उन्हें कुमार के साथ काम करने का मौका मिला, जिसके लिए वह आभारी हैं। खुराना (37) ने कहा कि उन्हें हमेशा नई कहानियां लुभाती रही हैं और ‘अनेक’ ने उनके सामने एक चुनौती पेश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anubhav Sinha and Ayushmann Khurrana's film 'Anek' to release in March next year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे