हरियाणा में अब तक एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 रोधी टीका: विज

By भाषा | Updated: July 13, 2021 22:37 IST2021-07-13T22:37:54+5:302021-07-13T22:37:54+5:30

Anti-Covid-19 vaccine has been administered to more than one crore beneficiaries in Haryana so far: Vij | हरियाणा में अब तक एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 रोधी टीका: विज

हरियाणा में अब तक एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 रोधी टीका: विज

चंडीगढ़, 13 जुलाई हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है। मंत्री ने इस “बड़ी उपलब्धि” के लिए स्वास्थ्य विभाग और ‘कोरोना योद्धाओं’ को बधाई दी।

विज ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब तक हरियाणा में 4.14 लाख स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 3.79 लाख कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

उन्होंने कहा, “इसी प्रकार 60 साल से अधिक उम्र के 26.68 लाख से ज्यादा लोगों को, 45 से 60 आयु वर्ग के 27 लाख से ज्यादा लोगों को और 18-44 आयु वर्ग के 38.91 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है।”

उन्होंने कहा, “इसलिए अब तक (राज्य में) एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है।” विज ने कहा कि हरियाणा सरकार के लिए यह “बड़ी उपलब्धि” है और टीकाकरण तब तक जारी रहेगा जब तक कि सभी लाभार्थियों को टीका नहीं लग जाता।

विज ने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए सरकार ने सभी आवश्यक तैयारी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anti-Covid-19 vaccine has been administered to more than one crore beneficiaries in Haryana so far: Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे