‘कोवैक्सीन’ का 2-18 वर्ष के बच्चों पर परीक्षण रोकने के अनुरोध वाली याचिका पर केन्द्र से जवाब तलब

By भाषा | Updated: May 19, 2021 11:39 IST2021-05-19T11:39:22+5:302021-05-19T11:39:22+5:30

Answer from the Center on the petition requesting 'covaxine' to stop testing on 2-18 year olds | ‘कोवैक्सीन’ का 2-18 वर्ष के बच्चों पर परीक्षण रोकने के अनुरोध वाली याचिका पर केन्द्र से जवाब तलब

‘कोवैक्सीन’ का 2-18 वर्ष के बच्चों पर परीक्षण रोकने के अनुरोध वाली याचिका पर केन्द्र से जवाब तलब

नयी दिल्ली, 19 मई दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘भारत बायोटेक’ को कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवैक्सीन’ के दो से 18 वर्ष के बच्चों पर परीक्षण के लिए दी गई अनुमति रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका पर बुधवार को केन्द्र को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।

मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने केन्द्र और ‘भारत बायोटेक’ को नोटिस जारी 15 जुलाई तक याचिका पर उन्हें उनका रुख स्पष्ट करने को कहा।

उक्त याचिका संजीव कुमार की ओर से दायर की गई है।

अदालत ने हालांकि कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवैक्सीन’ के दो से 18 वर्ष के बच्चों पर ‘क्लीनिकल ट्रायल’ के लिए 12 मई को दी गई अनुमति पर कोई भी अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया।

‘क्लीनिकल ट्रायल’ 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर किया जाएगा। इन्हें भी टीके 28 दिन के अंतर में दो खुराक में लगाए जाएंगे।

‘कोवैक्सीन’ का विकास हैदराबाद आधारित भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने किया है। यह उन दो टीकों में शामिल है, जिन्हें भारत में अभी व्यस्कों को लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Answer from the Center on the petition requesting 'covaxine' to stop testing on 2-18 year olds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे