अंशु प्रकाश से मारपीट में मामले में केजरीवाल और सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट में बताया 'साजिशकर्ता'

By स्वाति सिंह | Published: September 20, 2018 02:37 PM2018-09-20T14:37:43+5:302018-09-20T14:37:43+5:30

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले को लेकर दर्ज चार्जशीट में बताया गया है कि अंशु प्रकाश पर दबाव बनाने के लिए उन्हें 'आपराधिक नीयत' से इस बैठक में बुलाया गया था।  

Anshu Prakash matter: Arvind Kejriwal and Manish Sisodia were the “kingpins” of “criminal conspiracy” in police chargesheet | अंशु प्रकाश से मारपीट में मामले में केजरीवाल और सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट में बताया 'साजिशकर्ता'

अंशु प्रकाश से मारपीट में मामले में केजरीवाल और सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट में बताया 'साजिशकर्ता'

नई दिल्ली, 20 सितंबर: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले को लेकर दर्ज चार्जशीट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 'आपराधिक षड्यंत्र' का मुख्य 'साजिशकर्ता' बताया गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एल रिपोर्ट की मानें तो 13 अगस्त को दिल्ली कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई थी। इसमें यह बताया गया है कि अंशु प्रकाश पर दबाव बनाने के लिए उन्हें 'आपराधिक नीयत' से इस बैठक में बुलाया गया था।  

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने बतौर आरोपी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के 11 अन्य विधायकों के खिलाफ समन जारी किया गया था।

अदालत ने सभी आरोपियों को समन जारी कर उन्हें 25 अक्टूबर को अपने समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

पुलिस ने चार्जशीट में आप विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को अंशु प्रकाश को गाली देने और उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही लिखा गया है कि पहले अंशु प्रकाश को सोफा पर बैठाया गया था।

बैठक के बीच में उन्हें दो विधायकों ने उनके सर और कनपटी पर वार किया। 

क्या है पूरा मामला? 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों ने हाथापाई की थी। अंशु प्रकाश ने बताया था 'सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने बदसलूकी की।'

इसके बाद आईएएस एसोसिएशन ने मामले को लेकर बैठक बुलाई थी। इस मामले के बाद एसोसिएशन ने आप विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश जारवााल को हिरासत में लिया है।

Web Title: Anshu Prakash matter: Arvind Kejriwal and Manish Sisodia were the “kingpins” of “criminal conspiracy” in police chargesheet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे