उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक और संक्रमित की मौत, 20 नये मामले आए

By भाषा | Updated: August 10, 2021 22:37 IST2021-08-10T22:37:58+5:302021-08-10T22:37:58+5:30

Another corona infected died in Uttar Pradesh, 20 new cases came | उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक और संक्रमित की मौत, 20 नये मामले आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक और संक्रमित की मौत, 20 नये मामले आए

लखनऊ, 10 अगस्त उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई तथा 20 नये मामले आए। यह जानकारी मंगलवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन में दी गई।

इसके साथ ही प्रदेश में महामारी की चपेट में अबतक आए मरीजों की संख्या बढ़कर 17,08,812 हो गई है जिनमे से 22,775 लोगों की जान जा चुकी है।

बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से प्रयागराज में एक संक्रमित की मौत की सूचना मिली जबकि प्रयागराज और महाराजगंज से चार-चार, वाराणसी से दो, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, मथुरा, जौनपुर, हापुड़, जालौन, चंदौली, बलरामपुर और मिर्जापुर से एक-एक नये मामले आए हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 43 मरीज बीमारी से उबरे जिन्हें मिलाकर अबतक 16,85,492 मरीज संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं। राज्‍य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 98.6 प्रतिशत है।

बयान में कहा गया है कि राज्य में इस समय 545 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 2.06 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक राज्य में 6.78 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another corona infected died in Uttar Pradesh, 20 new cases came

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे