गोवा में कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: December 20, 2021 03:50 PM2021-12-20T15:50:28+5:302021-12-20T15:50:28+5:30

Another Congress MLA resigns in Goa | गोवा में कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दिया

गोवा में कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दिया

पणजी, 20 दिसंबर गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने सोमवार को विधानसभा के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया, जिससे 40 सदस्यीय सदन में पार्टी विधायकों की संख्या घटकर दो रह गई है।

राज्य में हाल ही में कांग्रेस के दो और विधायकों ने इस्तीफा दिया था। प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची पिछले ही सप्ताह जारी की थी और लौरेंको का नाम उसमें शमिल था।

दक्षिण गोवा जिले के कर्टोरिम सीट से विधायक लौरेंको ने सोमवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय को अपना इस्तीफा सौंपा।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बाद में कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया।

लौरेंको इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।

सूत्रों के अनुसार, वह ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस पार्टी में जल्द ही शामिल हो सकते हैं।

इस महीने की शुरुआत में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक ने भी कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने भी कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another Congress MLA resigns in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे