इटली से अमृतसर पहुंची एक और फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 173 यात्री मिले संक्रमित

By विनीत कुमार | Published: January 7, 2022 06:00 PM2022-01-07T18:00:26+5:302022-01-07T21:39:27+5:30

इटली के रोम से पहुंची फ्लाइट में 173 यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को इटली से आई एक अन्य फ्लाइट में 125 यात्री संक्रमित मिले थे।

Another 150 passengers of flight from Italy test positive for Covid 19 at Amritsar airport | इटली से अमृतसर पहुंची एक और फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 173 यात्री मिले संक्रमित

(फोटो- ट्विटर, AAI Official)

Highlightsदो दिन में लगातार दूसरी बार इटली से आई फ्लाइट में मिले बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित।शुक्रवार को रोम से 285 लोगों को लेकर अमृतसर पहुंची फ्लाइट में 173 मिले संक्रमित।इटली को 'जोखिम वाले देश' की श्रेणी में रखा गया है, ऐसे में यहां से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना टेस्ट अनिवार्य है।

अमृतसर: इटली से पंजाब के अमृतसर पहुंची एक और फ्लाइट में 173 यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह फ्लाइट रोम से 285 लोगों को लेकर अमृतसर पहुंची है। भारत सरकार ने इटली को 'जोखिम वाले देश' की श्रेणी में रखा है। इसके मायने हैं कि इटली से भारत आने वाले सभी यात्रियों के आगमन पर कोविड -19 के लिए टेस्ट अनिवार्य है।

अमृतसर के हवाई अड्डा निदेशक वी के सेठ ने शुक्रवार को कहा, '210 यात्रियों के जांच नतीजे मुझसे साझा किये गये। उनमें से 173 यात्री संक्रमित पाये गये हैं।' उन्होंने कहा, 'यह उड़ान रोम से आयी। यह शुक्रवार दिन में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरी।' 

अधिकारियों ने बताया कि जो 173 यात्री संक्रमित पाये गये हैं उन्हें उनके गृह शहर जिलों में संस्थानात्मक पृथक-वास के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि पंजाब में तीन हजार के करीब कोरोना मामले शुक्रवार को सामने आए।

गुरुवार को इटली से पहुंची फ्लाइट में मिले थे 125 संक्रमित

इससे पहले गुरुवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब इटली के मिलान से अमृतसर पहुंची फ्लाइट में 125 यात्री संक्रमित मिले थे। अधिकारियों ने कहा था कि फ्लाइट में 179 यात्रियों में से 19 बच्चे या नवजात थे इसलिए उनकी आरटी-पीसीआर जांच नहीं की गई। मिलान और अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान संख्या वाई यू-661, पुर्तगाली कंपनी यूरो-एटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित की जाती है।

इंडिया टुडे के अनुसार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बताया है कि 6 जनवरी को एएआई द्वारा प्रबंधित 10 हवाई अड्डों पर पहुंचने पर कुल 2437 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 के लिए जांच की गई थी। इनमें से 140 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

भारत सरकार ने शुक्रवार को कांगो, इथियोपिया, केन्या, नाइजीरिया, ट्यूनीशिया, जाम्बिया और कजाकिस्तान को भी जोखिम वाले देशों में शामिल कर लिया। साथ ही नई ट्रैवल गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके तहत विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटीम में रहना होगा।

Web Title: Another 150 passengers of flight from Italy test positive for Covid 19 at Amritsar airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे