शिमला, छह अगस्त हिमाचल प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद उसके खिलाड़ी वरुण कुमार को शुक्रवार को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा में चंबा जिले के डलहौजी निवासी वरुण कुमार को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
ठाकुर ने कहा कि वरुण को एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार के अलावा उनकी योग्यता के आधार पर राज्य में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।