लोकपाल के लिए सरकार के खिलाफ आज से अनशन करेंगे अन्ना हजारे

By स्वाति सिंह | Published: January 30, 2019 09:40 AM2019-01-30T09:40:46+5:302019-01-30T09:46:46+5:30

हजारे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 32 पत्र लिखे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'ऐसे में मैंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से रालेगण सिद्धि में अनशन पर जाने का निर्णय किया है।'

Anna Hazare will start protest for Lokpal against government today | लोकपाल के लिए सरकार के खिलाफ आज से अनशन करेंगे अन्ना हजारे

लोकपाल के लिए सरकार के खिलाफ आज से अनशन करेंगे अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर लोकपाल आंदोलन का ऐलान किया है। वह बुधवार को  10 बजे महाराष्ट्र अहमद नगर जिले स्थित अपने गांव रालेगण सिद्धि में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ अनशन शुरू करेंगे। अन्ना हजारे ने दावा किया है कि सरकार इस मामले में बहाना बना रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकपाल और लोकायुक्त कानून 2013 को लागू करने को लेकर संवैधानिक संगठनों के निर्णयों पर ध्यान नहीं दे रही है और देश को ‘तानाशाही’ की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है।

हजारे ने कहा कि 2011 में पूरा देश राज्यों में लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति के लिए उठ खड़ा हुआ था जिसके बाद लोकपाल विधेयक पारित हुआ था। उन्होंने कहा, 'दिसंबर 2013 में कानून बनाया गया और मोदी ने 2014 में सरकार का गठन किया। ऐसा लगा कि मोदी लोकपाल नियुक्त करेंगे और लोकपाल कानून को लागू करेंगे और देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएगी।'

उन्होंने कहा कि वह वह 2014 में सत्ता में आए। केवल इसे लागू करने की जरूरत थी लेकिन पांच साल बीत गया। कुछ या अन्य कारणों का हवाला देकर लोकपाल की नियुक्ति में देरी की गई। हजारे ने कहा, 'यह सभी बहानेबाजी है।'

हजारे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 32 पत्र लिखे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'ऐसे में मैंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से रालेगण सिद्धि में अनशन पर जाने का निर्णय किया है।'

अन्ना हजारे ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक संवैधानिक निकाय संसद द्वारा कानून पारित करने और साथ ही उच्चतम न्यायालय द्वारा इसकी शीघ्र नियुक्त के लिए कहने के बावजूद अब तक कुछ नहीं हुआ। लोकपाल विधेयक संसद से पास हुआ और राष्ट्रपति ने इस पर हस्ताक्षर किया।

बता दें कि अन्ना हजारे लोकपाल आंदोलन का चेहरा थे और वर्ष 2011 में उन्होंने 12 दिन का अनशन किया था। अनशन को देश भर से समर्थन मिला। तत्कालीन संप्रग सरकार ने बाद में लोकपाल विधेयक पारित किया था। 

(भाषा इनपुट के साथ)
 

English summary :
Anna Hazare protest against government for lokpal bill start today: Social activist Anna Hazare once again declared the Lokpal agitation. He will start protest against Narendra Modi government at Ralegan Siddhi, in his hometown of Ahmednagar district on Wednesday at 10 a.m.


Web Title: Anna Hazare will start protest for Lokpal against government today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे