गर्भवती हथिनी की हत्या के बाद तेलंगाना में बेजुबान से बर्बरता, बंदर को पकड़कर फांसी पर लटकाया

By स्वाति सिंह | Published: June 29, 2020 02:00 PM2020-06-29T14:00:51+5:302020-06-29T14:24:51+5:30

तेलंगाना के खमाम जिले में अम्मापेलम गांव में बड़ी संख्या में बंदर घूम रहे थे। एक ग्रामीण इस बंदर को गांव ले गया और पेड़ से लटका दिया।

Animal cruelty: Telangana hang monkey to death from tree as other cheer | गर्भवती हथिनी की हत्या के बाद तेलंगाना में बेजुबान से बर्बरता, बंदर को पकड़कर फांसी पर लटकाया

वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमने इस मामले में तीन लोगों की पहचान की है।

Highlightsगर्भवती हथिनी की हत्या के बाद तेलंगाना में जानवरों से बर्बरता की खबर सामने आई है।यहां कुछ लोगों ने बंदरों को फांसी पर लटका दिया

हैदराबाद: केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या के बाद तेलंगाना में जानवरों से बर्बरता की खबर सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने बंदरों को फांसी पर लटका दिया और उनके पीछे कुत्ते भी पीछे छोड़ दिए। दरअसल, तेलंगाना के खमाम जिले में अम्मापेलम गांव में बड़ी संख्या में बंदर घूम रहे थे। बंदरों से किसान काफी परेशान हो गए।

इसी बीच एक दिन अचानक एक बंदर पानी में गिर गया। एक ग्रामीण इस बंदर को गांव ले गया और पेड़ से लटका दिया। लोगों ने यह इसलिए किया ताकि बाकी बंदर इसे देखकर डर सकें और गांव से भाग जाएं।

एक्शन में वन विभाग

इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग जमकर आलोचना की जा रही है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता जहां बंदर को टांगा गया है। वहीं, उसके पास कुछ लोग लाठी-डंडे लिए खड़े हैं। वहीं, वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमने इस मामले में तीन लोगों की पहचान की है। उनसे पूछताछ कर रहे हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

केरल के मल्लपुरम गर्भवती हथिनी की हुई थी हत्या 

बीते जून में केरल के मल्लपुरम से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई थी, जहां एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में जंगल के पास वाले गांव पहुंच गई, लेकिन वहां शरारती तत्वों ने अनानास में विस्फोटक भरकर हथिनी को खिला दिया। इसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

केरल के पलक्कड जिले में एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या के मामले को लेकर मोदी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केंद्र सरकार केरल में हथिनी की हत्या को लेकर काफी गंभीर है। केंद्र सरकार इस मामले में सही तरीके से जांच कर रही है और अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, भारत की संस्कृति किसी जानवर को पटाखे खिलाने और मारने की नहीं है। केंद्र सरकार ने केरल से इस पूरे मामले पर गंभीर रुख अपनाते हुए रिपोर्ट भी मांगी है। 

Web Title: Animal cruelty: Telangana hang monkey to death from tree as other cheer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे