आंध्र प्रदेश सुधारगृह प्रशासन संबंधित राष्ट्रीय अकादमी की स्थापना करने का इच्छुक

By भाषा | Updated: February 26, 2021 16:38 IST2021-02-26T16:38:24+5:302021-02-26T16:38:24+5:30

Andhra Pradesh Reform Home Administration wishes to set up related National Academy | आंध्र प्रदेश सुधारगृह प्रशासन संबंधित राष्ट्रीय अकादमी की स्थापना करने का इच्छुक

आंध्र प्रदेश सुधारगृह प्रशासन संबंधित राष्ट्रीय अकादमी की स्थापना करने का इच्छुक

अमरावती, 26फरवरी आंध्र प्रदेश सरकार अपने राज्य में राष्ट्रीय सुधार गृह प्रशासन अकादमी (एनएसीए)की स्थापना करना चाहती है।

प्रशासनिक स्तर के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार दक्षिणी जोनल परिषद की बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को केन्द्रीय गृह मंत्री के समक्ष पेश करेगी। यह बैठक चार मार्च को तिरुपति में होनी है।

आंध प्रदेश सरकार हैदराबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस अकादमी की ही भांति राज्य में एनएसीए की स्थापना करना चाहती है।

राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ नौकरशाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ प्रस्तावित अकादमी मध्यम और वरिष्ठ स्तर के जेल प्रशासकों के प्रशिक्षण, नीति निर्माण और जेल प्रशासन के संपूर्ण विकास जैसी जरूरतों को पूरा करेगी।’’

उन्होंने कहा कि, ‘‘यह प्रतिष्ठित अकादमी आंध्र प्रदेश में बनाई जाएगी।’’

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दक्षिणी जोनल परिषद की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की और राज्य के अधिकारियों से केन्द्र के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

बताया जाता है कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना भी इस प्रकार की अकादमी खोलने की इच्छा रखता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि तेलंगाना ने अकदमी के लिए जमीन भी चुन ली है वहीं आंध्र प्रदेश सरकार को इसके लिए अभी जमीन का चुनाव करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh Reform Home Administration wishes to set up related National Academy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे