आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने एक कैंसर पीड़ित युवक को 20 लाख रुपये दे दिए। दरअसल, आंध्र प्रदेश के रहने वाले नीरज को ब्लड कैंसर की बीमारी है। इसके इलाज के लिए उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज का पूरा खर्चा लगभग 20 लाख का बताया। लेकिन नीरज के पिता एक मजदूर और मां सब्जियां बेचती हैं।
ऐसे में 20 लाख जुटाना उनके लिए बेहद मुश्किल था। अभी तक उनका परिवार केवल 40 हजार रुपये ही अस्पताल में जमा कराया था। इसके बाद नीरज के कुछ दोस्त विशाखापट्टनम के एयरपोर्ट पर प्लेकार्ड लेकर मदद मांग रहे थे।
इसी बीच प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री जगन रेड्डी वहां से गुज़र रहे थे। तब सीएम रेड्डी की नजर प्लेकार्ड पर पड़ी और वह अपनी गाड़ी से उतरकर युवाओं के पास पहुंच गए। तब नीरज के दोस्तों ने उन्हें पूरा मामला समझाया।
सीएम जगन ने यह देखते ही नीरज के लिए बीस लाख रुपये दे दिए और जिले के डीएम और अधिकारियों को उसके परिवार की मदद करने को कहा। इसके साथ ही उसे हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।