आंध्र प्रदेश: अस्पताल से पांच दिन का बच्चा चोरी

By भाषा | Published: September 26, 2021 01:09 AM2021-09-26T01:09:28+5:302021-09-26T01:09:28+5:30

Andhra Pradesh: Five-day-old baby stolen from hospital | आंध्र प्रदेश: अस्पताल से पांच दिन का बच्चा चोरी

आंध्र प्रदेश: अस्पताल से पांच दिन का बच्चा चोरी

मछलीपट्टनम, 25 सितंबर आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के कृष्णा जिला सरकारी अस्पताल से शनिवार शाम को पांच दिन का बच्चा चोरी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अस्पताल अधीक्षक एम जयकुमार और सर्किल निरीक्षक आर अंकाबाबू ने कहा कि चोरी हुआ बच्चा पेदामड्डला गांव के रहने वाले सिंदुजा और येसोबा का है। जयकुमार ने बताया कि बच्चे का जन्म 21 सितंबर को हुआ था।

पुलिस ने संदेह जताया है कि सिंदुजा के प्रसव के बाद उसके पास पहुंची करीब 40 वर्षीय महिला ने बच्चा चोरी किया है। पुलिस ने कहा कि उस महिला ने खुद को सिंदुजा का रिश्तेदार बताया था।

अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में महिला बच्चे को अस्पताल से बाहर ले जाती हुई दिखाई दे रही है।

पुलिस मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh: Five-day-old baby stolen from hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे