वोटिंग के बाद अनंत कुमार बोले- अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को NDA के बाहर से भी मिला समर्थन

By पल्लवी कुमारी | Published: July 21, 2018 06:02 AM2018-07-21T06:02:29+5:302018-07-21T06:02:29+5:30

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अन्नाद्रमुक ने सरकार का समर्थन किया, बीजद और टीआरएस ने सदन का बहिष्कार किया

ananth kumar on no confidence motion MODI Govt got support outside of NDA | वोटिंग के बाद अनंत कुमार बोले- अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को NDA के बाहर से भी मिला समर्थन

वोटिंग के बाद अनंत कुमार बोले- अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को NDA के बाहर से भी मिला समर्थन

नई दिल्ली, 21 जुलाई: लोकसभा में विपक्षी पार्टी टीडीपी द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार( 20 जुलाई) को वोटिंग के बाद गिर गया। जिसके बाद मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को NDA के बाहर से भी  समर्थन मिल है। अन्नाद्रमुक ने सरकार का समर्थन किया और अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मत दिया। 

वोटिंग के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कुमार ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव काफी अंतर से परास्त हो गया। उन्होंने कहा , ''जैसा कि मैंने आपको बताया , हमें राजग के बाहर के दलों का भी समर्थन मिला। अन्नाद्रमुक ने हमारा समर्थन किया। बीजद और टीआरएस ने सदन का बहिष्कार किया।''

'मना थोड़ी किए, लेकिन परमीसन लेना चाहिए ना', राहुल के पीएम मोदी को गले लगाने पर सोशल मीडिया 'बौराया'

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष को मिली हार 2019 लोकसभा चुनाव की महज एक झलक है और यह मोदी सरकार तथा उसके मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ में लोगों के भरोसा को दिखाता है। 

उन्होंने कहा, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के नतीजे लोकतंत्र की जीत है और वंशवाद की राजनीति की हार है। शाह ने विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद ट्वीट कर कहा, ''मोदी सरकार की यह जीत लोकतंत्र की जीत है और वंशवाद की राजनीति की हार है।'' 

No-Confidence Motion LIVE: राहुल की 'जादू की झप्पी' और पीएम मोदी के भाषण से लेकर अविश्वास प्रस्ताव गिरने तक की हर अपडेट

अविश्वास प्रस्ताव को लाने वाली टीडीपी के मुख्य और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन पर सत्ता का अहंकार दिखाने और ओछी बात करने का आरोप लगाया है।  सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आंध्रप्रदेश के साथ किए गए वादे के साथ इंसाफ नहीं किया। राज्य को 2014 में विभाजन के बाद बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा है। 

अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 325 वोट पड़े जबकि इसके पक्ष में सिर्फ 126 वोट ही पड़े। इस प्रस्ताव पर कुल 451 सदस्यों ने वोट दिया। प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद लोकसभा की कार्रवाई सोमवार( 23 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई।

(भाषा इनपुट)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: ananth kumar on no confidence motion MODI Govt got support outside of NDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे