Anant Singh Releases from Jail: आईपीएस लिपि सिंह दोषी हैं और सजा मिले, बेउर जेल से बाहर निकले मोकामा के पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह

By एस पी सिन्हा | Updated: August 16, 2024 15:59 IST2024-08-16T15:58:31+5:302024-08-16T15:59:34+5:30

Anant Singh Bihar News: जेल से बाहर निकलने पर समर्थकों से घिरे अनंत सिंह से मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे मामले में आईपीएस लिपि सिंह दोषी हैं और लिपि सिंह को सजा होनी चाहिए।

Anant Singh Releases from Jail Bahubali and ex MLA walks out of jail IPS Lipi Singh guilty gets punishment Mokama strongman leader Singh Beur jail see video | Anant Singh Releases from Jail: आईपीएस लिपि सिंह दोषी हैं और सजा मिले, बेउर जेल से बाहर निकले मोकामा के पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह

file photo

Highlightsक्या गलत हुआ था अब कोर्ट ने भी साबित कर दिया।मेरे खिलाफ जिसने काम किया था, उसको मालूम चल गया होगा।दिल्ली सरकार और बिहार सरकार दोनों से सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

Anant Singh Bihar News: मोकामा के पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह शुक्रवार की सुबह 5 बजे पटना के बेउर जेल से बाहर निकले। इस दौरान समर्थकों ने अनंत सिंह का भव्य स्वागत किया। जेल के बाहर सुबह से ही समर्थकों की लाइन लगी रही। बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। जेल से बाहर निकलने पर समर्थकों से घिरे अनंत सिंह से मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे मामले में आईपीएस लिपि सिंह दोषी हैं और लिपि सिंह को सजा होनी चाहिए।

मेरे साथ क्या सही हुआ था और क्या गलत हुआ था अब कोर्ट ने भी साबित कर दिया। मेरे खिलाफ जिसने काम किया था, उसको मालूम चल गया होगा। अनंत सिंह ने कहा कि मुझे कोर्ट और भगवान पर भरोसा था, आज दोनों से न्याय मिला है। हम दिल्ली सरकार और बिहार सरकार दोनों से सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

अनंत सिंह ने कहा कि समर्थकों का कितना भीड़ है, वह आप लोगों को दिख रहा है मुझे इसे बताने की जरूरत नहीं है। जनता का प्यार हमेशा हमारे साथ है और हमेशा हमारे साथ रहेगा। जनता ही सब कुछ है मेरे लिए। अब हम जनता के बीच आ गए हैं तो इसके साथ ही रहेंगे। इसके अलावा हमको कहीं मन नहीं लगता है।

अनंत सिंह से जब सवाल किया गया कि आप वापस से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि मेरे पिता की कोई पार्टी नहीं, इसलिए तय नहीं किया है कि आगे कौन सा राजनीतिक कदम उठाऊंगा। फिलहाल भगवान और जनता की शरण में हूं। अब जो मर्जी होगा वह किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनता जो कहेगी वह करूंगा। बता दें कि बाढ की तत्कालीनी एएसपी लिपि सिंह ने मोकामा में अनंत सिंह के घर से एक एके-47 राइफल, 22 जिंदा कारतूस और 2 देसी बम बरामद की थीं। अनंत सिंह पर (यूएपीए) अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

अनंत सिंह पर यूएपीए लगने के बाद उनके पटना आवास से भी आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए थे। यहीं से बुलेट प्रूफ जैकेट की बरामदगी हुई थी और सचिवालय थाना में कांड दर्ज किया गया था। लिपि सिंह यहीं नहीं रूकी उन्होंने अनंत सिंह के करीबी लल्‍लू मुखिया को पकड़ने के लिए दबिश बनाई और उसकी संपत्ति भी कुर्क करा दी। उस समय भी लिपि सिंह खूब ने खूब सुर्खियों में रहीं हर तरफ उनके कार्रवाई की वाहवाही हो रही थी।

Web Title: Anant Singh Releases from Jail Bahubali and ex MLA walks out of jail IPS Lipi Singh guilty gets punishment Mokama strongman leader Singh Beur jail see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे