आनंद एल राय कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 31, 2020 14:37 IST2020-12-31T14:37:39+5:302020-12-31T14:37:39+5:30

Anand L. Rai infected with Corona virus | आनंद एल राय कोरोना वायरस से संक्रमित

आनंद एल राय कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई, 31 दिसंबर फिल्मनिर्माता आनंद एल राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और पृथकवास में रह रहे हैं।

उन्होंने अपने निर्देशन में बन रही ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग का एक हिस्सा पूरा होने की जानकारी बुधवार को दी थी। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि वह संक्रमित पाए गए हैं और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है।

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। आप सभी लोगों को यह बताना था कि मुझमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश के तहत मैं पृथकवास में रह रहा हूं।’’

निर्देशक अपनी फिल्म ‘रांझणा’ और ‘तुन वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील करते हैं।

इससे पहले एक ट्वीट में राय ने बताया था कि उनका ट्विटर अकाउंट '24 घंटे से ज्यादा समय तक हैक’ रहा था और आज ठीक हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anand L. Rai infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे