हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार शाम को लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी भूकंप करीब 6 बजकर 50 मिनट में आया था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। हालांकि अब तक किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की खबर नहीं आई है।
एक हफ्ते के भीतर आज दूसरी बार हिमाचल प्रदेश में भूकंप आया है। इससे पहले 22 दिसंबर को मंडी जिले में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जो 3.4 तीव्रता का था।
ये भूकंप सुबह 6 बजकर 7 मिनट पर हुआ था। हालांकि इस भूकंप में भी किसी तरह नुकसान नहीं हुआ था। वहीं 28 नवंबर को भी हिमाचल की धरती भूकंप आया था। इसके अलावा 24 नवंबर को भी मंडी और शिमला में तीन बार भूकंप से धरती हिली थी।
वहीं 30 नवंबर को लेह लद्दाख में भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केन्द्र 34.10 लैटीट्यूड और 78.46 लॉन्गीट्यूड लेह लद्दाख के 81 किलोमीटर पूर्व हिस्से में था।
यह भूकंप धरती से 10 किलोमीटर गहराई में आया था। हालांकि भूकंप से किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।