इंसानियत शर्मसारः शादी का झांसा देकर रेप, गोवा जाने के नाम पर जबरन काट दिए केश 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 9, 2019 13:02 IST2019-05-09T13:02:24+5:302019-05-09T13:02:24+5:30

गोवा से लौटने के बाद युवती ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 323, 504 एवं 506 के अधीन मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि अब तक मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

An aspiring actress has filed a rape case against her boyfriend alleging he raped and assaulted her and chopped off her hair when she protested about his affair with another women. | इंसानियत शर्मसारः शादी का झांसा देकर रेप, गोवा जाने के नाम पर जबरन काट दिए केश 

युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह आरोपी से ढाई साल पहले मिली थी और दोनों में दोस्ती हो गयी।

Highlightsयुवती की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने बुधवार को व्यक्ति के खिलाफ मामल दर्ज किया।पहचान अमित शेलर के रूप में की गयी है और वह वंगानी इलाके का रहने वाला है।

फिल्म उद्योग में काम करने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और गोवा जाने के नाम पर हुए झगड़े के दौरान जबरन उसके केश काट दिए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

युवती की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने बुधवार को व्यक्ति के खिलाफ मामल दर्ज किया। उसकी पहचान अमित शेलर के रूप में की गयी है और वह वंगानी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि फिल्मों में पात्रों के चयन के काम से जुड़ी युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह आरोपी से ढाई साल पहले मिली थी और दोनों में दोस्ती हो गयी।

दोनों जल्दी ही एक साथ वंगानी इलाके में एक घर में रहने लगे। उन्होंने बताया कि हालांकि, युवती को बाद में लड़के के दूसरे प्रेम प्रसंगों के बारे में पता चला और जब उसने उसके बारे में उससे पूछा तो उसने उससे लड़ाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन मई को दोनों गोवा के एक होटल में गए, जहां दोबारा उनके बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने युवती को कथित रूप से गालियां दी और जबरन उसके केश काट दिये और वहां छोड़ दिया।

गोवा से लौटने के बाद युवती ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 323, 504 एवं 506 के अधीन मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि अब तक मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Web Title: An aspiring actress has filed a rape case against her boyfriend alleging he raped and assaulted her and chopped off her hair when she protested about his affair with another women.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे